/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/07/jwalagatta-55.jpg)
jwala-gutta (फाइल फोटो)
तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो ही है. लेकिन बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा (jwala gutta) वोट नहीं दे पाई हैं. ज्वाला गुट्टा (jwala gutta) ने ट्विटर (twitter) पर इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर की है. तेलंगाना के हैदराबाद में वोटर्स लिस्ट में अपना नाम नहीं होने की वजह से ज्वाला गुट्टा (jwala gutta) वोट नहीं डाल पाईं हैं. आज तेलंगाना की 119 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
How’s the election fair...when names r mysteriously disappearing from the list!! 😡🤬
— Gutta Jwala (@Guttajwala) December 7, 2018
ज्वाला गुट्टा (jwala gutta) ने ट्विटर (twitter) पर जताई नाराजगी
बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा (jwala gutta) ने ट्विटर (twitter) पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा है कि ऑनलाइन चेक किया तो मेरा नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, मैं इससे हैरान हूं..' उन्होंने एक और ट्वीट किया है कि 'चुनाव किस तरह सही हो सकता है जब मेरा नाम ही वोटिंग लिस्ट से गायब है.' ज्वाला गुट्टा (jwala gutta) ने अपनी नाराजगी का इजहार करने के लिए इमोजी का भी इस्तेमाल किया है.
This happening all over the country... https://t.co/BfERIZFW8r
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 7, 2018
केजरीवाल ने शेयर किया ट्वीट
ज्वाला गुट्टा (jwala gutta) के इस ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह पूरे देशभर में हो रहा है.