New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/18/supreme-court1-23.jpg)
जस्टिस एसए बोबड़े हो सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के अगले प्रधान न्यायाधीश( Photo Credit : File Photo)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
जस्टिस एसए बोबड़े हो सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के अगले प्रधान न्यायाधीश( Photo Credit : File Photo)
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई (CJI Ranjan Gogoi) के रिटायरमेंट के बाद जस्टिस एसएस (शरद अरविंद) बोबड़े (Justice SA Bobde) को यह बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. इस पद के लिए जस्टिस एसए बोबड़े के नाम की ही सिफारिश की गई है. सीजेआई रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) ने अगले चीफ जस्टिस के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. बतौर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे. जस्टिस बोबडे 47 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 तक हो सकता है.
यह भी पढ़ें : सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की महेंद्रगढ़ रैली (Mahendragarh Rally) रद्द, अब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) करेंगे संबोधित
महाराष्ट्र के नागपुर में 24 अप्रैल, 1956 को जन्मे जस्टिस एसए बोबडे अभी सुप्रीम कोर्ट के जज हैं. वे महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर भी हैं. उनके पिता का नाम अरविंद श्रीनिवास बोबडे है. उन्होंने नागपुर विश्वविद्यालय (Nagpur University) से बीए और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. एसए बोबडे 29 मार्च 2000 को बॉम्बे हाई कोर्ट की खंडपीठ में अपर न्यायाधीश बने थे.
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बसपा ने इस मामले में मार ली बाजी
एसए बोबडे ने 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का पद संभाला था. 12 अप्रैल 2013 को सुप्रीम कोर्ट में उन्हें पदोन्नत किया गया. उनका कार्यकाल 23 अप्रैल 2021 को खत्म होने जा रहा है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो