एम नागेश्‍वर राव की नियुक्‍ति के खिलाफ याचिका की सुनवाई से अब जस्‍टिस रमन्‍ना भी अलग हुए

इससे पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एके सीकरी भी इस केस की सुनवाई से खुद को अलग कर चुके हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
एम नागेश्‍वर राव की नियुक्‍ति के खिलाफ याचिका की सुनवाई से अब जस्‍टिस रमन्‍ना भी अलग हुए

सुप्रीम कोर्ट की प्रतीकात्‍मक तस्वीर

एम नागेश्‍वर राव की CBI के अंतरिम निदेशक के तौर पर नियुक्‍ति के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई से अब जस्‍टिस एनवी रमन्‍ना ने भी खुद को अलग कर लिया है. इससे पहले चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और जस्टिस एके सीकरी भी इस केस की सुनवाई से खुद को अलग कर चुके हैं. अब जस्‍टिस रमन्‍ना के इस मामले की सुनवाई से अलग होने के बाद मामला दूसरी बेंच के सामने लगेगा. एम नागेश्‍वर राव की नियुक्‍ति के खिलाफ एनजीओ कॉमन कॉज ने याचिका दाखिल की थी. 

Advertisment

जस्टिस एके सीकरी को पिछली बार हाई पावर कमेटी के सदस्य के तौर पर आलोक वर्मा के बारे में फैसला लेने के लिए चीफ जस्टिस ने नामित किया था. उनके और प्रधानमंत्री के एकमत होने के चलते आलोक वर्मा को सीबीआई डायरेक्टर पद से हटना पड़ा था, जिस पर काफी विवाद भी हुआ था. जस्टिस एके सीकरी के बार-बार सुनने के अनुरोध पर जस्टिस सीकरी ने सुनवाई से इंकार करते हुए कहा- याचिका में सवाल अहम है. काश! मैं इस पर सुनवाई कर पाता, लेकिन 'कुछ वजहों' से मैं खुद को सुनवाई से अलग कर रहा हूं.

इससे पहले सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई टल गई थी. सोमवार को मामला चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की कोर्ट में लगा था लेकिन उन्‍होंने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा- चूंकि वो सीबीआई डायरेक्टर की नियुक्ति करने वाली चयन समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे, लिहाजा वो इस पर सुनवाई नहीं करेंगे. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने सुनवाई के लिए मामला जस्टिस ए के सीकरी की बेंच के सामने भेज दिया था.

Source : Arvind Singh

M Nageswara Rao Supreme Court Interim CBI Director Justice NV Ramana
      
Advertisment