/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/20/91-katju.png)
अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व न्यायमूर्ति मार्कंडेय काट्जू ने एक और विवादित बयान दिया है। काटजू ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर मनसे पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा।
काट्जू ने ट्वीट किया,'मनसे असहाय लोगों पर हमले क्यों कर रही है? अगर आपमें साहस है तो मेरे पास आइए। मेरा डंडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए बेताब हूं।
Why do MNS attack helpless people? If u are brave, come to me. I've a danda waiting for u and is getting impatient https://t.co/0PLECoc4iC
— Markandey Katju (@mkatju) October 19, 2016
काट्जू ने अगले ट्वीट में लिखा, "मनसे के कार्यकर्ता गुंडे हैं, जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी पिया है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं, जिसने संगम का पानी पिया है।"
MNS people are goondas who have drunk the salt water of the Arabian Sea. I am an Allahabadi goonda, who has drunk the water of the Sangam
— Markandey Katju (@mkatju) October 19, 2016
गौरतलब है कि मनसे मशहूर निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इसमें पाकिस्तान के अभिनेता फवाद आलम ने काम किया है।