काटजू का मनसे पर वार, कहा: मैं हूं इलाहाबादी गुंडा , मेरा डंडा तुम्हारी खबर लेने को है बेताब

अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व न्यायमूर्ति मार्कंडेय काट्जू ने एक और विवादित बयान दिया है।

अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व न्यायमूर्ति मार्कंडेय काट्जू ने एक और विवादित बयान दिया है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
काटजू का मनसे पर वार, कहा: मैं हूं इलाहाबादी गुंडा , मेरा डंडा तुम्हारी खबर लेने को है बेताब

अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले पूर्व न्यायमूर्ति मार्कंडेय काट्जू ने एक और विवादित बयान दिया है। काटजू ने पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने को लेकर चल रहे विवाद पर मनसे पर ट्वीट के जरिये निशाना साधा।

Advertisment

काट्जू ने ट्वीट किया,'मनसे असहाय लोगों पर हमले क्यों कर रही है? अगर आपमें साहस है तो मेरे पास आइए। मेरा डंडा तुम्हारा इंतजार कर रहा है और तुम्हारी खबर लेने के लिए बेताब हूं।

काट्जू ने अगले ट्वीट में लिखा, "मनसे के कार्यकर्ता गुंडे हैं, जिन्होंने अरब सागर का खारा पानी पिया है। मैं इलाहाबादी गुंडा हूं, जिसने संगम का पानी पिया है।"

गौरतलब है कि मनसे मशहूर निर्देशक करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि इसमें पाकिस्तान के अभिनेता फवाद आलम ने काम किया है।

MNS party Markandey Katju Justice Katju tweet on mns
      
Advertisment