जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की

कोलकाता हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी एस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के दिए सजा के खिलाफ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है।

कोलकाता हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी एस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के दिए सजा के खिलाफ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जस्टिस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दायर की

जस्टिस कर्णन (फाइल फोटो)

कोलकाता हाई कोर्ट के जज जस्टिस सी एस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के दिए सजा के खिलाफ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की है। जस्टिस कर्णन को सुप्रीम कोर्ट के अवमानना के मामले में 6 महीने की सजा सुनाई गई है।

Advertisment

कर्णन के सलाहकार रमेश कुमार ने बताया दया याचिका बुधवार को राष्ट्रपति के पास दायर की गई है। ये याचिका आर्टिकल 72 1बी के तहत दायर की गई है।

याचिका में दलील दी गई है कि जस्टिस कर्णन जून में रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में अगर उन्हें सजा मिलती है तो रिटायर होने के बाद जो उन्हें वित्तीय लाभ मिलेंगे उसमें देरी होगी जिससे उन्हें दिक्कत होगी।

जस्टिस कर्णन ने भ्रष्टाचार के एक मामले में हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के 7 जजों को 5 साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के आरोप में उन्हें 6 महीने की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का जस्टिस कर्णन की याचिका सुनने से इनकार, अवमानना के मामले में छह महीन की सजा सुना चुका है कोर्ट

ये भी पढ़ें: 90 फीसदी गुड्स और सर्विसेज की GST दरों पर लगी मुहर, दूध पर नहीं लगेगा कोई टैक्स

Source : News Nation Bureau

President contempt of court Mercy Plea justice karnan
      
Advertisment