हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

जस्टिस सीएस कर्णन का आदेश, CJI समेत 7 जजों को विदेश यात्रा पर लगाया बैन

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन ने एयर कंट्रोल अथॉरिटी को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य 7 जजों को विदेश की यात्रा तब तक न करने देने का आदेश जारी किया है जब तक उन पर चल रहे केस ख़त्म न हो जाएं।

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन ने एयर कंट्रोल अथॉरिटी को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य 7 जजों को विदेश की यात्रा तब तक न करने देने का आदेश जारी किया है जब तक उन पर चल रहे केस ख़त्म न हो जाएं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जस्टिस सीएस कर्णन का आदेश, CJI समेत 7 जजों को विदेश यात्रा पर लगाया बैन

सीएस कर्णन का एयर अथॉरिटी को आदेश- CJI समेत 7 जजों को न करने दे विदेश यात्रा

कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस सीएस कर्णन ने शुक्रवार को एयर कंट्रोल अथॉरिटी को सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत अन्य 7 जजों को विदेश की यात्रा तब तक न करने देने का आदेश जारी किया है जब तक उन पर चल रहे केस ख़त्म न हो जाएं।

Advertisment

यह आदेश सीएस कर्णन ने अपने घर रोज़डेल टावर्स, न्यू टाउन पर ही शिफ्ट की गई अदालत में पास किया है। इससे पहले 13 अप्रैल को भी जस्टिस सीएस कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और 7 जजों को 28 अप्रैल को अपनी अदालत में पेश होने का समन भेजा था।

SC के चीफ जस्टिस समेत 7 जजों को समन, कोलकाता HC के जज सीएस कर्णन ने 28 अप्रैल को पेश होने का दिया निर्देश

यह समन जस्टिस कर्णन ने अनुसूचित जाति/जनजाति (प्रताड़ना से संरक्षण) अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में जारी किया था। दरअसल सुप्रीम कोर्ट के सात न्यायाधीशों ने स्व-संज्ञान लेते हुए फरवरी में न्यायाधीश कर्णन के खिलाफ अदालत की अवमानना का आदेश जारी किया था।

अवमानना का आदेश जनवरी में कर्णन द्वारा 20 न्यायाधीशों को भ्रष्ट बताते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग के बाद जारी किया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीश कर्णन के खिलाफ जमानती वारंट भी जारी किया था। 

जस्टिस कर्णन ने CJI खेहर समेत सुप्रीम कोर्ट के सात जजों से मांगा 14 करोड़ हर्जाना, सीबीआई को दिया जांच का आदेश

इसके बाद कलकत्ता हाईकोर्ट के जज न्यायाधीश कर्णन 31 मार्च को शीर्ष अदालत के सामने पेश भी हुए थे। 31 मार्च को हुई सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच के मुताबिक जस्टिस कर्णन के ख़त से ऐसा महसूस हुआ कि कर्णन प्रधानमंत्री को सीजेआई को सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के 20 जजों के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार की शिकायत वापस बिना किसी शर्त वापल लेंगे।

हालांकि बेंच के सामने पेश होने से पहले जस्टिस कर्णन ने कहा था कि वो तभी माफी मांगेगे जब सुप्रीम कोर्ट उनकी ज्यूडिशियल और प्रशासनिक कार्य बहाल करेंगे, इस अपील को उच्च न्यायालय ने इंकार कर दिया था। 

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस कर्णन ने उनके द्वारा लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों पर 4 हफ्ते के अंदर जवाब एफेडेविट जमा करने को कहा था और 1 मई को होने वाली अगली सुनवाई में पेश होने के लिए कहा था।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Supreme Court kolkata CJI CS Karnan
      
Advertisment