New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/01/12/33-draja.jpg)
डी राजा (फाइल फोटो)
भाकपा सांसद डी.राजा ने शुक्रवार को न्यायमूर्ति जे.चेलमेश्वर से मुलाकात की। जस्टिस चेलमेश्वर सहित सुप्रीम कोर्ट के चार जजों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर पीठों को मामलों के आवंटन को लेकर शिकायत की है।
Advertisment
जस्टिस जे.चेलमेश्वर से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा कि वह उन्हें लंबे समय से जानते हैं और चूंकि जजों ने सार्वजनिक तौर पर अपनी शिकायत की है तो यह विचार किया कि उनसे मिलकर घटना के बारे में जाना जाए।
भाकपा नेता ने कहा, 'संसद को न्यायपालिका में इस तरह की समस्याओं को हल करने के लिए एक विधि तैयार करनी होगी।'
यह भी पढ़ें: चार जजों ने देश से की अपील, सुप्रीम कोर्ट को बचाएं, तभी सुरक्षित होगा लोकतंत्र
यह भी पढ़ें: अंतरिक्ष में ISRO की 100वीं छलांग, 31 सेटेलाइट का सफल प्रक्षेपण
HIGHLIGHTS
- जस्टिस चेलमेश्वर से मिले सीपीआई नेता डी राजा
- जस्टिस चेलमेश्वर समते चार जजों ने चीफ जस्टिस पर लगाए हैं गंभीर आरोप
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us