कर्नाटक चुनाव: शाह का पलटवार, कहा - झूठ बोल रहे राहुल, BJP ने नहीं माफ किया उद्योगपतियों का कर्ज

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बीदर जिले के हुमनाबाद में कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बीदर जिले के हुमनाबाद में कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
कर्नाटक चुनाव: शाह का पलटवार, कहा - झूठ बोल रहे राहुल, BJP ने नहीं माफ किया उद्योगपतियों का कर्ज

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ( फाइल फोटो)

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर अपने तीन दिवसीय दौरे पर कर्नाटक पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को बीदर जिले के हुमनाबाद में कांग्रेस प्रेसिडेंट राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया।

Advertisment

उद्योगपतियों के कर्ज माफ किए जाने के राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस प्रेसिडेंट लगतार झूठ बोल रहे हैं। 

बीजेपी प्रेसिडेंट शाह ने कहा, 'हमने किसी भी उद्योगपति का कर्ज माफ नहीं किया। राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं।'

गौरतलब है कि कर्नाटक की एक रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार के विकास मॉडल पर तंज कसते हुए कहा था कि नीरव मोदी, विजय माल्या और ललित मोदी करोड़ों रुपये लेकर विदेश भाग गए लेकिन खुद को देश का चौकीदार बताने वाले नरेंद्र मोदी ने एक शब्द नहीं बोला। 

राहुल ने कहा कि किसानों और मजदूरों का पैसा गरीब की जेब से निकालकर उद्योगपतियों को दिया जा रहा है। अपने देश के 10 सबसे अमीर उद्योगपतियों का लोन माफ किया।

राहुल ने पूछा, 'मोदी जी क्या आप हिंदुस्तान के किसानों का लोन माफ करेंगे।'      

इस दौरान उन्होंने राज्य के गन्ना किसानों को आश्वासन देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून बनाकर गन्ना किसानों का बकाया 90 दिनों के अंदर चुका दिया गया। 

कर्नाटक में 225 सीटों पर होने विधानसभा चुनाव अप्रैल महीने के अंत या मई की शुरुआती हफ्तों में होने की संभावना है जिसमें सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी जोर आजमाईश कर रही है।

और पढ़ें: महिलाओं का आत्मनिर्भर होना ही हमारे 'New India' का सपना है: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

BJP amit shah farmers Karnataka karnataka assembly election bidar Karnataka Assembly Election 2018
      
Advertisment