/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/18/30-VijayMallya.jpg)
शराब कारोबारी विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्हें लंदन के वेस्ट मिनिस्टर मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया और अब उन्हें बेल भी मिल गई है। लेकिन गिरफ्तारी के चंद घंटे पहले वो फार्मूला वन रेस की अपनी टीम के बारे में ट्वीट कर रहे थे।
विजय माल्या पर बैंकों से 9,000 करोड़ रुपये का कर्ज़ लिया था और वो कर्ज़ चुकाए बिना ही भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गए।
माल्या को भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार कोशिशें कर रही है। जिसके लिेये ब्रिटेन सरकार से इस संबंध में बातचीत भी चल रही है।
विजय माल्या सहारा फोर्स वन के प्रमुख हैं और फोर्स वन इंडिया के ड्राइवर फ़ॉन्ज़ो सेलिस के वापस आने पर काफी खुश भी थे।
The Fonz @FonsoCelisJr is in the car and we're ready to go! #BahrainTest#PinkPantherspic.twitter.com/JPMRAFMJZq
— Sahara Force India (@ForceIndiaF1) April 18, 2017
Instalappery complete - back to base for both the Fonz and the VJM10. Conveniently, they both arrive at the same time. #BahrainTestpic.twitter.com/t3bgajftPP
— Sahara Force India (@ForceIndiaF1) April 18, 2017