योग दिवस के ठीक एक दिन बाद राम माधव ने शेयर की ड्रैगन की तस्वीर, जानें आखिर क्या है मतलब

इस पोस्ट को देखकर लगता है राम माधव अपने अंदाज में पड़ोसी मुल्क चीन के द्वारा तैयार किए गए वर्तमान माहौल को दिखा रहे हैं.

इस पोस्ट को देखकर लगता है राम माधव अपने अंदाज में पड़ोसी मुल्क चीन के द्वारा तैयार किए गए वर्तमान माहौल को दिखा रहे हैं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
pjimage  34

ड्रैगन का चित्र( Photo Credit : @rammadhavbjp)

राष्ट्रीय महासचिव और भारतीय जनता पार्टी के सदस्य राम माधव ने योग दिवस के एक दिन बाद अपने ट्विटर हैंडल पर एक ड्रैगन खास योगा पोज पोस्ट किया है. इस पोस्ट को देखकर लगता है राम माधव अपने अंदाज में पड़ोसी मुल्क चीन के द्वारा तैयार किए गए वर्तमान माहौल को दिखा रहे हैं. इस पोस्ट में दिख रहा ड्रैगन एक विशेष आयाम में लेटा हुआ दिखाई दे रहा है जिसमें वह अपने एक पैर को साउथ चाइना सी में रखे हुए है तो वहीं दूसरे पैर से ताइवान को दखल देता दिखाई दे रहा है.

Advertisment

तस्वीर में नीचे की तरफ दिखाया गया है कि ड्रैगन ने अपनी कटीली पूंछ से हॉग कॉग को भी जद में ले रखा है. अब बात तस्वीर के ऊपरी हिस्से की जहां साफ दिख रहा है कि कैसे ड्रैगन भारतीय सीमा में भी हस्तक्षेप कर रहा है. भारतीय सीमा वाले पार्ट को ड्रैगन के हाथ से धकेलते हुए दिखाया गया है. गौरतलब है कि यह तस्वीर चीन की वर्तमान नीतियों और सोच को साफ तरीके से उजागर कर रही है. 

यह भी पढे़ें- सावधान : कोरोना के कहर के बीच दिल्ली में हो सकता है आतंकी हमला, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां

बता दें कि लद्दाख में एलएसी पर गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सेना में 15 जून को हिंसक झड़प हुई थी. इसमें 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन के कई सैनिक हताहत हुए थे. हालांकि चीन ने मारे गए अपने सैनिकों की संख्या के बारे में कोई सार्वजनिक जानकारी साझा नहीं की. इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनातनी का माहोल जारी है.

Source : News Nation Bureau

BJP china dragon Ram Madhv
Advertisment