New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/24/97-aiimsdelhi.jpg)
सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर उतरें एम्स के जूनियर डॉक्टर (फोटो- @ANI_news)
राजधानी दिल्ली में एम्स के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर उतर आए हैं। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में डॉक्टर्स पर हो रहे हमलों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने ये हड़ताल की है।
Advertisment
Delhi: Junior doctors of AIIMS go on strike over assault cases of the doctors in the hospital, demand security be increased for them pic.twitter.com/3svAOoGIPS
— ANI (@ANI_news) November 24, 2016
हड़ताल पर उतरे डॉक्टरों की मांग है कि इनकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। आए दिन मरीजों के परिजन किसी न किसी मुद्दे को लेकर डॉक्टरों के साथ कहा सुनी पर उतारू हो जाते हैं।
मरीजों के परिजनों और डॉक्टर के बीच हो रहे तकरार को देखते हुए डॉक्टर्स ने मांग की है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए जिससे कि वो बिना किसी डर के मरीजों का इलाज कर सकें।