Advertisment

नजीब जंग ने वापस की शुंगलू पैनल की 80 फीसदी फाइलें

नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के फैसलों की जांच-परख के लिए शुंगलू कमिटी का गठन किया था।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
नजीब जंग ने वापस की शुंगलू पैनल की 80 फीसदी फाइलें

फाइल फोटो

Advertisment

दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के 80 फीसदी फाइलों को वापस लौटा दिया है। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर की मानें तो दिल्ली सरकार के 400 फाइलों में से तकरीबन 350 उन विभागों में भेज दी गईं हैं, जहाँ से वो आईं थीं। कुछ फाइलों को जांच एजेंसियों को भेज दिया गया है। बाकी फाइलों को भी जल्द ही उनके विभागों में भेज दिया जाएगा।

नजीब जंग ने दिल्ली सरकार के फैसलों की जांच-परख के लिए शुंगलू कमिटी का गठन किया था। इस कमिटी का गठन 30 अगस्त 2016 को किया गया था। पूर्व सीएजी वी. के. शुंगलू की अध्यक्षता में बनाई गई इस कमिटी ने उन 400 फैसलों की जांच शुरू की थी, जो उपराज्यपाल की सहमति के बगैर लिए गए थे।

और पढ़ें: उप-राज्यपाल पद से नजीब का इस्तीफा, राजनीतिक 'जंग' शुरू

इससे पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा था दिल्ली सरकार की फाइलों की जांच के लिए गठित शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक न हो, इसलिए नजीब जंग को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है। माकन ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच एक समझौता हुआ है, जिसके तहत ऐसा किया गया।

और पढ़ें: दिल्ली के अगले उप-राज्यपाल को लेकर अटकलें तेज, पीएम ने की गृह मंत्री के साथ चर्चा

Source : News Nation Bureau

Shunglu Panel Najeeb Jung
Advertisment
Advertisment
Advertisment