केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जा सकती

केंद्र ने कहा है कि सरकारी योजनाओं में लाभ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तारीख 30 जून को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

केंद्र ने कहा है कि सरकारी योजनाओं में लाभ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तारीख 30 जून को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तारीख नहीं बढ़ाई जा सकती

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि सरकारी योजनाओं में लाभ के लिए आधार कार्ड अनिवार्य करने की अंतिम तारीख 30 जून को अब और आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है।

Advertisment

इस मामले पर कोर्ट में केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि आधार कार्ड को जरूरी इसलिए किया जा रहा है जिससे कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली का लाभ लोगों को सीधे तौर पर मिले।

इस मुद्दे पर सुनवाई के दौरान रोहतगी ने कहा कि पहले ही मामले की सुनवाई संविधान पीठ कर रही है इसलिए दो जजों की बेंच को सुनवाई नहीं करनी चाहिए।

सुनवाई के रोहतगी ने कोर्ट में कहा कि कुछ मामलों में अंतरिम राहत दी जा सकती है। कुछ मुद्दे कोर्ट के सामने पेंडिंग पड़ी हुई है। इस मुद्दे पर अंतिम सुनवाई 27 जून को होगी।

इसे भी पढ़ेंः शिक्षा और स्वास्थ्य पर नहीं लगेगा टैक्स, जीएसटी काउंसिल में हुआ फैसला

सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि अंतरिम राहत के लिए दायर सभी याचिकाओं पर वह एक साथ सुनवाई करेगी ताकि दोहराव से बचा जा सके। कोर्ट ने इसके साथ ही इस मामले को 27 जून के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

सुप्रीम कोर्ट जब इस सवाल पर विचार कर रही थी कि क्या इन मामलों को गर्मी की छुट्टियों के दौरान ही सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाए, तभी एक याचिकाकर्ता की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम दीवान ने कहा कि इसमें तरुंत की जरूरत है।

कोर्ट ने अंतरिम राहत का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को 27 जून को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। साथ ही सरकार को आदेश दिया है कि तीन सप्ताह के अंदर जवाबी हलफनामा दाखिल करें।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Supreme Court Aadhaar card
      
Advertisment