जम्मू कश्मीर में 1 जुलाई से लागू नहीं होगा जीएसटी, महबूबा सरकार विपक्षियों को नहीं कर पायी राजी

आज आधी रात से जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में सबसे बड़ा कर सुधार यानि की जीएसटी लागू हो जाएगा।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर में 1 जुलाई से लागू नहीं होगा जीएसटी, महबूबा सरकार विपक्षियों को नहीं कर पायी राजी

आज आधी रात से जम्मू-कश्मीर को छोड़कर पूरे देश में सबसे बड़ा कर सुधार यानि की जीएसटी लागू हो जाएगा। जम्मू कश्मीर में महबूबा सरकार इसे 1 जुलाई से लागू नहीं कर पाएगी जबकि वहां एनडीए गठबंधन की ही सरकार है। कारोबारी वहां जीएसटी को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

Advertisment

जीएसटी को लागू नहीं किए जाने को लेकर जम्मू कश्मीर सरकार के वरिष्ठ मंत्री और प्रवक्ता नईम अख्तर ने कहा है, 'हम समय सीमा चूक गए लेकिन जीएसटी पर सहमति बनाने के लिए लोगों से बातचीत कर रहे हैं।' नईम ने कहा,  'हम महसूस करते हैं कि इंतजार का अपना मोल होता है।'

राज्य में जीएसटी को लागू करने के लिए बीते दिनों राज्य सरकार ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी जो बेनतीजा ही रहा था। नेशनल कॉन्फ्रेंस ने खुलकर इसका विरोध किया था। जीएसटी पर चर्चा और उसे लागू करने के लिए सोमवार को महबूबा सरकार ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है।

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने कहा नोटबंदी की तरह ही बिना तैयारी के GST लागू कर रही सरकार

ये भी पढ़ें: GST से फायदों का दावा लेकिन हो सकते हैं नुकसान, 1 जुलाई से लागू होगी नई कर व्यवस्था

HIGHLIGHTS

  • जम्मू कश्मीर में 1 जुलाई से लागू नहीं होगा GST
  • महबूबा सरकार GST पर नहीं बना पाई सहमति

Source : News Nation Bureau

gst lauch Tax Jammu and Kashmir GST government
      
Advertisment