/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/02/70-HC_Hyderabad.jpg)
हैदराबाद HC के जज़ नही निकालेंगे पैसे
नोटबंदी के लगभग एक महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन बैंक और एटीएम के बाहर अब भी कैश लेने वालों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। लोगों के अकाउंट में पिछले महीने की सैलरी आ चुकी है लेकिन अब भी पैसे उनके हाथ नहीं लगे हैं। बड़े शहरों में ज़्यादातर बैंक के एटीएम में अब भी पैसे नहीं हैं।
ज़ाहिर है लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। हैदराबाद हाइकोर्ट के सभी जज़ और रजिस्ट्रार ने फ़ैसला किया है कि वो पिछले महीने की सैलरी फ़िलहाल नहीं निकालेंगे। जिससे बाकी के लोग अपना पैसा निकाल सकें।
Judges, registrars of #Hyderabad HC decide not to withdraw salaries immediately to let other staff in need of cash draw salaries first.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 2, 2016
नोटबंदी के बाद कई जगहों पर ऐसा भी देखा गया कि स्कूल के बच्चों तक ने अपने गुल्लक से पैसे तोड़ कर ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की पहल की। हैदराबाद हाइकोर्ट के जज़ और रजिस्ट्रार ने जो फ़ैसला किया है , ऐसा नहीं है कि पहली बार हुआ है। लेकिन मुश्किल के घड़ी में हर वो प्रयास जो जनहित में लिया गया है सराहनीय है।
ये भी पढ़ें- नोटबंदी: बड़े परेशान तो बच्चे कर रहे मदद
Source : News Nation Bureau