नोटबंदी से परेशान लोगों को राहत देने के लिए हैदराबाद HC के जज़ और रजिस्ट्रार नहीं निकालेंगे पैसे

बड़े शहरों में ज़्यादातर बैंक के एटीएम में अब भी पैसे नहीं हैं।

बड़े शहरों में ज़्यादातर बैंक के एटीएम में अब भी पैसे नहीं हैं।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
नोटबंदी से परेशान लोगों को राहत देने के लिए हैदराबाद HC के जज़ और रजिस्ट्रार नहीं निकालेंगे पैसे

हैदराबाद HC के जज़ नही निकालेंगे पैसे

नोटबंदी के लगभग एक महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन बैंक और एटीएम के बाहर अब भी कैश लेने वालों की लंबी कतार देखने को मिल रही है। लोगों के अकाउंट में पिछले महीने की सैलरी आ चुकी है लेकिन अब भी पैसे उनके हाथ नहीं लगे हैं। बड़े शहरों में ज़्यादातर बैंक के एटीएम में अब भी पैसे नहीं हैं।

Advertisment

ज़ाहिर है लोगों को काफी परेशनी का सामना करना पड़ रहा है। हैदराबाद हाइकोर्ट के सभी जज़ और रजिस्ट्रार ने फ़ैसला किया है कि वो पिछले महीने की सैलरी फ़िलहाल नहीं निकालेंगे। जिससे बाकी के लोग अपना पैसा निकाल सकें।

नोटबंदी के बाद कई जगहों पर ऐसा भी देखा गया कि स्कूल के बच्चों तक ने अपने गुल्लक से पैसे तोड़ कर ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाने की पहल की। हैदराबाद हाइकोर्ट के जज़ और रजिस्ट्रार ने जो फ़ैसला किया है , ऐसा नहीं है कि पहली बार हुआ है। लेकिन मुश्किल के घड़ी में हर वो प्रयास जो जनहित में लिया गया है सराहनीय है।

ये भी पढ़ें- नोटबंदी: बड़े परेशान तो बच्चे कर रहे मदद

Source : News Nation Bureau

hyderabad demonetisation Salary HC Judges HC Judges registrars
Advertisment