Advertisment

जज लोया की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन की तरफ से जज बीएच लोया की मौत मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज (मंगलवार) खारिज कर दिया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जज लोया की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की पुनर्विचार याचिका

जज बीएच लोया की मौत पर बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन

Advertisment

बॉम्बे लॉयर्स एसोसिएशन की तरफ से जज बीएच लोया की मौत मामले में दायर पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने आज (मंगलवार) खारिज कर दिया। एसोसिएशन ने अपनी पुनर्विचार याचिका में अदालत से अप्रैल में दिए गए अपने फैसले को बदलने का आग्रह किया था।

अप्रैल में सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया की मौत की एसआईटी से जांच की मांग वाली याचिकाओं को खारिज करते हुए कहा था जज की मौत प्राकृतिक थी।

गौरतलब है कि अप्रैल में इस मामले पर सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और एएम खानविलकर की बेंच ने जज लोया की मौत की एसआईटी से जांच की मांग वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था।

कोर्ट ने कहा था कि इन याचिकाओं का कोई ठोस आधार नहीं है, मालूम होता है कि यह सिर्फ राजनीतिक हित साधने और चर्चा बटोरने के लिए दायर की गई है।

और पढ़े: NRC पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, कहा- जो लोग लिस्ट में जगह नहीं बना सके हैं तो हमें इसे ठीक करना चाहिए

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं को लेकर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि यह याचिकाएं न्यायपालिका की छवि को खराब करने का एक प्रयास हैं।

आखिर क्या है मामला

बता दें कि 1 दिसंबर 2014 को नागपुर में जज लोया की मौत हो गई थी। जज लोया अपने एक सहकर्मी की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

नवंबर 2017 में जज लोया की मौत को उनकी बहन ने संदिग्ध बताया था जबकि पुलिस के अनुसार जज लोया को कार्डिएक अरेस्ट हुआ था।

इसके बाद यह मामला उठा और उसके तार सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर से जोड़ते हुए उनकी मौत की स्वतंत्र जांच की मांग करते हुए कई याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर कर दी गई।

19 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने जज लोया की मौत से जुड़ी सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया।

और पढ़ें: लिंचिंग पर राजे ने कहा- यह सिर्फ राजस्थान में नहीं, दुनिया में हो रहा 

Source : News Nation Bureau

ustice loya review plea justice loya case justice loya death
Advertisment
Advertisment
Advertisment