/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/13/cv-34.png)
फोटो-ANI
गुरुग्राम में एक सनसनी वारदात की खबर सामने आई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-49 में सरकारी गनमैन ने एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी. गनर ने लोगों से भरे मर्केट में इस वारदात को अंजाम दिया. घायल जज की पत्नी और बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जज की सुरक्षा में तैनात गनमैन ने दिनदहाड़े आर्केडिया मार्किट में इस वारदात को अंजाम दिया.। गोली मारने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल से गनमैन फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे वारदात से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. गोली लगने के बाद अचेत अवस्था में पड़े घायल जज के बेटे को गनमैन उसे गाड़ी में डालने की कोशिश करता है. आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहते है. गाड़ी में डालने में नाकाम गनमैन घायल बेटे को बीच सड़क पर छोड़ फरार हो जाता है.
#WATCH: Wife and son of an additional sessions judge shot at by the judge's gunman in #Gurugram's Sector-49. Both the injured have been admitted to the hospital and the gunman has been arrested. pic.twitter.com/rMqXdYHrxR
— ANI (@ANI) October 13, 2018
इस मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर जज की पत्नी और उनके बेटे को गनर ने गोली मारी थी.
#Gurugram: Forensic team at the spot of the incident where the wife and son of an additional sessions judge was shot at by his gunman in #Gurugram's Sector-49 today pic.twitter.com/I5bXkxrCeS
— ANI (@ANI) October 13, 2018
गनमैन की पहचान महिपाल के रूप में हुई है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटनास्थल से फरार हो गए हेड कॉन्स्टेबल महिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।