गुरुग्राम: बीच सड़क पर गनर ने जज की पत्नी और बेटे को मारी गोली, कैमरे में कैद वारदात

गुरुग्राम में एक सनसनी वारदात की खबर सामने आई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-49 में सरकारी गनमैन ने एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी.

गुरुग्राम में एक सनसनी वारदात की खबर सामने आई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-49 में सरकारी गनमैन ने एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
गुरुग्राम: बीच सड़क पर गनर ने जज की पत्नी और बेटे को मारी गोली, कैमरे में कैद वारदात

फोटो-ANI

गुरुग्राम में एक सनसनी वारदात की खबर सामने आई है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सेक्टर-49 में सरकारी गनमैन ने एडिशनल सेशन जज की पत्नी और बेटे को गोली मार दी. गनर ने लोगों से भरे मर्केट में इस वारदात को अंजाम दिया. घायल जज की पत्नी और बेटे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जज की सुरक्षा में तैनात गनमैन ने दिनदहाड़े आर्केडिया मार्किट में इस वारदात को अंजाम दिया.। गोली मारने के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. घटनास्थल से गनमैन फरार हो गया था, हालांकि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे वारदात से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. गोली लगने के बाद अचेत अवस्था में पड़े घायल जज के बेटे को गनमैन उसे गाड़ी में डालने की कोशिश करता है. आसपास खड़े लोग तमाशबीन बने रहते है. गाड़ी में डालने में नाकाम गनमैन घायल बेटे को बीच सड़क पर छोड़ फरार हो जाता है.

Advertisment

इस मामले की जांच के लिए फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची जहां पर जज की पत्नी और उनके बेटे को गनर ने गोली मारी थी.

गनमैन की पहचान महिपाल के रूप में हुई है. दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है. घटनास्थल से फरार हो गए हेड कॉन्स्टेबल महिपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Gurugram judge wife shot
      
Advertisment