अपने राजनीतिक दल के लिये हाफिज ने पाकिस्तानी सिखों से मांगा समर्थन

मुबई हमलों का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तानी सिखों के एक ग्रुप से ननकाना साहिब में मुलाकात की है और अपनी पार्टी के लिये समर्थन मांगा है।

मुबई हमलों का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तानी सिखों के एक ग्रुप से ननकाना साहिब में मुलाकात की है और अपनी पार्टी के लिये समर्थन मांगा है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
अपने राजनीतिक दल के लिये हाफिज ने पाकिस्तानी सिखों से मांगा समर्थन

जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद

मुबई हमलों का मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तानी सिखों के एक ग्रुप से ननकाना साहिब में मुलाकात की है और अपनी पार्टी के लिये समर्थन मांगा है।

Advertisment

पाकिस्तान में रहने वाले अधिकतर सिख ननकाना साहिब में रहते हैं।

मिल्ली मुस्लिम लीग का प्रमुख सैफुल्ला खालिद भी सईद के साथ था। एमएमएल जमात उद दावा का राजनीतिक चेहरा है। हालांकि इसे पाकिस्तान में राजनीतिक दल की मान्यता अभी नहीं मिली है।

पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (पीएसजीपीसी) के जनरल सेक्रटरी गोपाल सिंह चावला से हाफिड सईद ने मुलाकात की।

सईद ने कहा, 'सिख एक बहादुर कौम है लेकिन भारत में उन पर अत्याचार किया जा रहा है।'

उसने कहा कि पाकिस्तान सरकार इस मुद्दे को नहीं उठाती क्योंकि वो भारत के साथ दोस्ती चाहती है।

उसने कहा, ' पाकिस्तान भारत के साथ दोस्ती किसी भी कीमत पर करना चाहता है।'

सईद का ये सम्मेलन पाकिस्तान में मौजूद सिखों का अगले चुनाव में समर्थन हासिल करने के लिए किया है।

और पढ़ें: मोदी की नीतियों के कारण UPSC में इतने ज्यादा अल्पसंख्यक चुने गए: नकवी

Source : News Nation Bureau

Hafiz Saeed Pakistani Sikhs
      
Advertisment