जेपी नड्डा का वार- पीएम केयर्स पर फैसला राहुल गांधी की ‘कुटिल’ चाल को झटका

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स कोष में आई दान की राशि को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) में स्थानांतरित करने की मांग को ठुकरा दिया है.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स कोष में आई दान की राशि को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) में स्थानांतरित करने की मांग को ठुकरा दिया है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
J P Nadda

नड्डा का वार- PM केयर्स पर फैसला राहुल की कुटिल चाल को झटका( Photo Credit : फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को कोविड-19 से लड़ने के लिए पीएम केयर्स कोष में आई दान की राशि को राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) में स्थानांतरित करने की मांग को ठुकरा दिया है. अब कोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स पर उच्चतम न्यायालय का फैसला राहुल गांधी और उनके किराए के कार्यकर्ताओं की कुटिल चाल को झटका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: अभी भी वेंटिलेटर पर प्रणब मुखर्जी, हालत में कोई बदलाव नहीं

जेपी नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा, 'कोर्ट का पीएम कैयर्स पर फैसला राहुल गांधी और उनके किराए पर लिए गए एक्टिविस्ट्स के मंसूबों पर पानी फेरने वाला है. पीएम केयर्स पर उच्चतम न्यायालय के फैसले ने दिखाया कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों की दुर्भावना और द्वेषपूर्ण कोशिशों के बावजूद सत्य की चमक बरकरार रहती है.'

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, 'राहुल गांधी की बातों को आम आदमी ने बार-बार खारिज किया है, जिन्होंने पीएम केयर में भारी योगदान दिया है. उच्चतम न्यायालय ने भी अपना फैसला सुनाया. क्या राहुल गांधी और उनके किराए पर लिए एक्टिविस्ट्स अपनी राह बदलेंगे या खुद को और शर्मिंदा कराएंगे?'

यह भी पढ़ें: हर 2 सेकेंड में एक व्यक्ति हो रहा कोरोना, देश में भयावह हो रही तस्वीर

नड्डा ने हमला बोलते हुए कहा, 'गांधी परिवार ने दशकों तक पीएमएनआरएफ को व्यक्तिगत जागीर माना. पीएमएनआरएफ से अपने परिवार के ट्रस्टों के लिए नागरिकों के कठिन-अर्जित धन का स्थानांतरण किया. देश बहुत अच्छी तरह से जानता है कि पीएम कार्स के खिलाफ आर्केस्ट्रा स्मियर अभियान कांग्रेस द्वारा अपने पापों को धोने का एक प्रयास है.'

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 28 मार्च को आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं राहत (पीएम केयर्स) कोष की स्थापना की थी. इसका उद्देश्य कोविड-19 की वजह से उत्पन्न मौजूदा परिस्थिति से निपटना और प्रभावितों को राहत पहुंचाना था. इस कोष के प्रधानमंत्री पदेन अध्यक्ष बनाए गए हैं और रक्षामंत्री, गृहमंत्री और वित्तमंत्री पदेन न्यासी हैं. लेकिन कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर पीएम केयर्स कोष में जमा राशि एनडीआरएफ में स्थानांतरित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. 

rahul gandhi JP Nadda बीजेपी कांग्रेस PM Cares fund
      
Advertisment