Advertisment

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन : शाह ने नड्डा और बीएल संतोष के साथ की दूसरी बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में मंथन : शाह ने नड्डा और बीएल संतोष के साथ की दूसरी बैठक

author-image
IANS
New Update
JP Nadda,

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा में शीर्ष स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष ने 15 घंटे के अंदर दो बार मैराथन बैठक कर चुनावी तैयारियों से जुड़े संगठनात्मक पहलुओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।

अमित शाह, जेपी नड्डा और बीएल संतोष की पहली बैठक सोमवार देर रात भाजपा मुख्यालय के केन्द्रीय कार्यालय में हुई। सोमवार को देर रात तक कई घंटे चली इस मैराथन बैठक के बाद तीनों नेताओं ने मंगलवार को फिर से बैठने का फैसला किया। महज 15 घंटे के अंदर भाजपा के तीनों शीर्ष नेताओं ने एक बार फिर से मंगलवार को केन्द्रीय कार्यालय विस्तार में मैराथन बैठक की।

पार्टी के तीनों शीर्ष नेताओं की इस मैराथन बैठक को लोक सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर पार्टी संगठन को नए रूप-रंग और कलेवर देने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी के राष्ट्रीय संगठन से लेकर कई प्रदेशों में संगठन में बदलाव का खाका इन दोनों बैठकों में तैयार किया गया है जिसकी घोषणा पार्टी आने वाले दिनों में कर सकती है।

बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में खाली पदों को भरने के साथ ही दायित्वों में भी बदलाव कर सकता है। देशभर से कुछ नए चेहरों को राष्ट्रीय टीम में शामिल किया जा सकता है। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने और साथ ही और ज्यादा सक्रिय बनाने के लिए कई प्रदेशों के प्रभारी भी बदले जा सकते हैं।

मध्य प्रदेश, चुनावी राज्य है जहां इसी वर्ष विधान सभा का चुनाव होना है। लेकिन मध्य प्रदेश में अभी भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करना है क्योंकि भाजपा ने मार्च 2020 में कमलनाथ की कांग्रेस सरकार गिरने से एक महीने पहले 15 फरवरी 2020 को लोक सभा सांसद विष्णु दत्त शर्मा को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया था जिनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान जल्द ही मध्य प्रदेश के नए प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही कई अन्य प्रदेशों में भी नए प्रदेश अध्यक्षों के नाम का ऐलान कर सकती है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment