फोन की घंटी बजी और दूसरी ओर से खबर मिली,'गांधी नहीं रहें'; इस पत्रकार ने साझा की अपनी यादें

पूरी दुनिया आज महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) मना रहा है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक पूर्व पत्रकार वॉल्टर अल्फ्रेड (Walter Alfred) ने राष्ट्रपिता गांधी के हत्याकांड पर अपनी रिपोर्टिंग की यादें साझा की.

author-image
nitu pandey
New Update
फोन की घंटी बजी और दूसरी ओर से खबर मिली,'गांधी नहीं रहें'; इस पत्रकार ने साझा की अपनी यादें

महात्मा गांधी की पुरानी तस्वीर

पूरी दुनिया आज महात्मा गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Jayanti) मना रहा है. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक पूर्व पत्रकार वॉल्टर अल्फ्रेड (Walter Alfred) ने राष्ट्रपिता गांधी के हत्याकांड पर अपनी रिपोर्टिंग की यादें साझा की. उन्होंने बताया कि उस दुखद शाम वो नागपुर कार्यालय में थे. जब नाथूराम गोडसे ने दिल्ली के बिड़ला भवन में गांधी जी के सीने में तीन गोलियां उतार दी थीं.

Advertisment

पिछले महीने 99 साल के हुए अल्फ्रेड के जहन में उस हत्याकांड की रिपोर्टिंग का पूरा वाकया आज भी जस का तस है. अल्फ्रेड ने याद किया, '30 जनवरी, 1948 हम सभी के लिए एक रूखा दिन था...मैंने शाम तक कुछ स्टोरी फाइल की होती. शाम करीब साढ़े छह-सात बजे के बीच दफ्तर के फोन की घंटी बजी और उस वक्त मुझे महात्मा गांधी की हत्या के बारे में पता चला.' उनके सहयोगी पोंकशे ने मुंबई से उन्हें महात्मा गांधी पर हुए जानलेवा हमले की जानकारी दी जब वह सांध्यकालीन प्रार्थना के लिए जा रहे थे. अल्फ्रेड ने बताया कि उन्होंने अपना आत्मसंयम बनाए रखा.

इसे भी पढ़ें:कहीं नेताजी से जुड़े 'सबूत' तो नहीं बने शास्त्रीजी की मौत की वजह, जानिए सात अनसुलझे प्रश्न

अल्फ्रेड ने कहा, 'मैंने पोंकशे की तरफ से दी गई संक्षिप्त जानकारी के आधार पर शुरुआती कॉपियां टाइप करनी शुरू कर दी. दफ्तर में उस वक्त दो चपरासी मौजूद थे जो ये कॉपियां लेकर एक अंग्रेजी समाचारपत्र समेत छह स्थानीय सब्सक्राइबरों तक पहुंचे क्योंकि उस वक्त टेलिप्रिंटर नहीं था.'

अल्फ्रेड ने बताया, 'यह शुद्ध और संक्षिप्त कॉपी लिखने के मेरे कौशल का परीक्षण था क्योंकि मुझे गांधी जी की हत्या के संबंध में आ रहे प्रत्येक फोन कॉल का जवाब देना था, नई जानकारियों को लिखना था, छह सब्सक्राइबरों के लिए एक कॉपी बनानी थी और चपरासियों को इन कॉपियों को उन तक पहुंचाने के लिए भेजना था.’

और पढ़ें:Shastriji Death Mystery: आखिर ताशकंद में उस रात हुआ क्या था?

अल्फ्रेड ने कहा कि उस दिन भावुक होने का समय नहीं था. यह पूछने पर कि हत्या की खबरों ने क्या उन्हें गांधी से हुई उनकी पूर्व मुलाकातों की याद दिलाई, अल्फ्रेड ने कहा, 'मेरे पास उन सारी यादों के लिए वक्त नहीं था. मेरा ध्यान सिर्फ टेलिफोन पर मिली रही जानकारियों को लिखने और उसकी कॉपी बनाने पर था. इनमें नाथूराम गोडसे की गिरफ्तारी और आरएसएस से उसके कथित संबंध के ब्यौरे भी शामिल थे.' नागपुर में पीटीआई का दफ्तर उस वक्त बना ही था और टेलिप्रिंटर जैसे उपकरण लगाए जाने बाकी थे. अल्फ्रेड समाचार एजेंसी पीटीआई के पूर्व पत्रकार हैं.

HIGHLIGHTS

  • महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पत्रकार वॉल्टर अल्फ्रेड ने राष्ट्रपिता के हत्याकांड पर रिपोर्टिंग की यादें साझा की.
  • अल्फ्रेड 99 साल के हो गए हैं, लेकिन रिपोर्टिंग की यादें अच्छी तरह याद है, उस वक्त नागपुर में थे वो
  • जैसे ही खबर आई महात्मा गांधी नहीं रहे, चारों ओर हड़कंप मच गया था
150th Birthday of Mahatma Gandhi gandhi-jayanti mahatama gandhi
      
Advertisment