छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली विनोद वर्मा की ट्रांजिट रिमांड, बोले- मेरे पास मंत्री की सीडी, इसलिए हुआ अरेस्ट

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को ब्लैकमेल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को पुलिस अब छत्तीसगढ़ लेकर जाएगी।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली विनोद वर्मा की ट्रांजिट रिमांड, बोले- मेरे पास मंत्री की सीडी, इसलिए हुआ अरेस्ट

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली पत्रकार विनोद वर्मा की ट्रांजिट रिमांड

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता को ब्लैकमेल करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को पुलिस अब छत्तीसगढ़ लेकर जाएगी। 

Advertisment

गाजियाबाद की अदालत ने पुलिस को ट्रांजिट रिमांड दे दी है, जिसके बाद वर्मा को पुलिस रायपुर के अदालत में पेश करेगी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के एक दल ने उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को इंदिरापुरम स्थिति वर्मा के घर में छापा मारा और 500 सीडी, एक लैपटॉप, एक पेनड्राइव और दो लाख की नकदी बरामद की।

वर्मा पर पुलिस ने क्या आरोप लगाए?

छत्तीसगढ़ पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता और पुलिस अधीक्षक संजीव शुक्ला ने कहा कि रायपुर निवासी बीजेपी नेता प्रकाश बजाज ने शिकायत दर्ज कराई कि वर्मा उनसे 'सेक्स टेप' होने का दावा कर जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं।

बजाज ने पुलिस से कहा कि उन्होंने शुरुआत में वर्मा की जबरन वसूली के फोन को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन बुधवार को वर्मा ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह पैसे नहीं देंगे तो वह उनके सेक्स टेप को रायपुर में सार्वजनिक कर देंगे।

और पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 3 चरणों में होगा निकाय चुनाव, 1 दिसंबर को आएंगे परिणाम

अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस की एक टीम को निर्देश दिया, जो एक अलग मामले को लेकर दिल्ली में मौजूद थी, और पुलिस टीम ने गाजियाबाद पहुंचकर वर्मा को गिरफ्तार किया।

इंस्पेक्टर सुशील दुबे ने कहा, 'छत्तीसगढ़ पुलिस ने हमें बताया कि रायपुर जिले के बीजेपी नेता प्रकाश बजाज की शिकायत पर पत्रकार के खिलाफ आईपीसी (भारतीय दंड संहिता) की धारा 384 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था।'

दुबे ने बताया, 'हमने (छत्तीसगढ़) पुलिस की मदद की, हमारी भूमिका यहीं तक सीमित थी।'

वर्मा ने खारिज किये आरोप

अमर उजाला और बीबीसी में वरिष्ठ पदों पर रह चुके विनोद वर्मा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। वर्मा एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के एक्जिक्यूटिव मेंबर हैं।

और पढ़ें: SC ने कहा, उज्जैन के महाकाल का केवल RO के पानी से हो जलाभिषेक

मीडिया से बातचीत में वर्मा ने कहा, 'मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री की सेक्स सीडी है। उनका नाम राजेश मुनत है और यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार मेरे से नाराज है।'

उन्होंने कहा, 'छत्तीसगढ़ सरकार मेरे से खुश नहीं है। मेरे पास एक पेन ड्राइव है और इसका सीडी से कोई लेना-देना नहीं है। साफ तौर पर मुझे फंसाया जा रहा है।'

वहीं मंत्री ने कहा कि जिस सेक्स सीडी की बात की जा रही है, वह फर्जी है। उन्होंने कहा, 'मैं राज्य के मुख्मंत्री से अपील करता हूं कि इसकी किसी भी एजेंसी से जांच कराई जाए। मैं इसकी निंदा करता हूं।'

(इनपुट IANS से भी)

HIGHLIGHTS

  • छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली पत्रकार विनोद वर्मा की ट्रांजिट रिमांड
  • विनोद वर्मा को शुक्रवार को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया था
  • वर्मा ने कहा, मेरे पास छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मुनत की सेक्स सीडी है, यही वजह है कि छत्तीसगढ़ सरकार मेरे से नाराज है

Source : News Nation Bureau

Journalist Vinod Verma Remand transit Rajesh munat Chhattisgarh Police BJP Minister
      
Advertisment