वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश (फाइल)
वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में उनके भाई ने जांच पर सवाल उठाते हुए राज्य सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सिद्धारमैया सरकार इस पूरे मामले का सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रही है।
बता दें कि बेंगलुरू में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की उनके घर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। अभी तक इस मामले में पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
जांच ने नाखुश गौरी लंकेश के भाई इंद्रजीत लंकेश ने सूबे की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, 'गृहमंत्री और सीएम सिद्धारमैया इस मामले को केवल राजनीतिक फायदे के लिए भुना रहे हैं। जांच सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण पर जारी है।'
Home Minister & Siddaramaiah are just using this issue for political advantage. Investigation is happening only on a political angle. From day 1, K'taka govt is blaming RSS & BJP without any evidence & want it the same way now: Indrajit Lankesh on murder of sister Gauri Lankesh pic.twitter.com/sdbT3mBbV3
— ANI (@ANI) January 30, 2018
और पढ़ें: मोदी के 'सूट-बूट' के बदले राहुल गांधी के 70 हजारी जैकेट पर बीजेपी का निशाना
उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'प्रदेश सरकार बिना किसी सबूत के आरएसएस और बीजेपी पर आरोप लगा रही है, अब भी मामला वहीं अटका हुआ है।'
बता दें कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की जांच बेंगलुरू पुलिस की एसआईटी कर रही है।
और पढ़ें: स्कॉर्पीन-श्रेणी की तीसरी पनडुब्बी 'करंज' नौसेना में शामिल, जानें खासियत
Source : News Nation Bureau