वरिष्ठ पत्रकार और अभिनेता चो रामास्वामी (82) का बुधवार को चेन्नई में निधन हो गया। बीजेपी की ओर से पूर्व राज्यसभा सदस्य कुछ समय से बीमार चल रहे थे, उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
रामास्वामी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर पुरानी यादें भी साझा की है। केंद्र सरकार की तरफ से अंतिम विदाई में केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा शामिल होंगे।
सुपरस्टार रजनीकांत ने रामास्वामी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा, 'एक लेखक के रूप में चो ने किसी के लिए भी कोई समझौता नहीं किया।'
चो रामास्वामी पत्रिका 'तुगलक' के संपादक और संस्थापक थे। वह सरकार की आलोचना करने से कभी नहीं डरने के लिए मशहूर थे। रामास्वामी ने कई फिल्मों का निर्देशन भी किया है, और कई फिल्मों के लिए पटकथा भी लिखी है।
तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता उनकी अच्छी मित्र थीं, और उनसे सलाह-मशविरा किया करती थीं। गंभीर रूप से बीमार पड़ने पर जयललिता के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे।