/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/01/jack-47.jpg)
Twitter के CEO डोरसे पर जोधपुर कोर्ट ने FIR दर्ज करने का दिया आदेश (फोटो सौजन्य. Twitter)
भारत में ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे (Twitter CEO Jack Dorsey) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जोधपुर (Jodhpur) की एक अदालत ने शनिवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. वकील हस्तीमल सारस्वत ने बताया कि जोधपुर कोर्ट ने पुलिस को केस रजिस्टर करने का आदेश दिया है. धार्मिक भावनाओं और ब्राह्मण समुदाय के भावनाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए अदालत ने शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया.
Advocate Hastimal Saraswat on Jodhpur court directs Police to register FIR against Twitter CEO Jack Dorsey: "A complaint was filed in the court for hurting religious sentiments and defamation of the Brahmin community. Today, court directed police to register an FIR." pic.twitter.com/u9s1yuUQzr
— ANI (@ANI) December 1, 2018
इसे भी पढ़ें : राजस्थान : दुकान में लगी भीषण आग, एक बच्ची की हुई मौत
दरअसल, पिछले महीने डोरसे भारत दौरे पर आए थे इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के साथ एक फोटो हाथ में लेकर तस्वीर खिंचवाई थी. इस फोटो पर 'ब्राह्मणवादी पितृसत्ता को तोड़ो' नारा लिखा था. इस तस्वीर के वायरल होने पर डोरसे पर यूजर्स ने निशाना साधा था.
Source : News Nation Bureau