logo-image

सोनिया गांधी द्वारा गठित चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी JNU परिसर का करेगी दौरा

दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह (4 जनवरी का मामला) करने को लेकर की गई है. ये

Updated on: 07 Jan 2020, 01:18 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा मामले में JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की है. ये एफआईआर सुरक्षाकर्मियों पर हमला करने, सर्वर रूम को तबाह (4 जनवरी का मामला) करने को लेकर की गई है. ये एफआईआर जेएनयू प्रशासन की शिकायत के बाद 5 जनवरी को दर्ज की गई है. बता दें कि रविवार को कुछ नकाबपोशों ने जेएनयू परिसर में घुसकर छात्रों और प्रोफेसरों की लाठी-डंडो व रॉड से पिटाई कर दी थी.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा पर कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमेटी कल जेएनयू परिसर का दौरा करेगी.



calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

JNU के कुलपति जगदीश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, 'हमारा परिसर किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए बहस और चर्चा के लिए जाना जाता है. हिंसा कोई समाधान नहीं है। हम यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करेंगे कि विश्वविद्यालय में सामान्य स्थिति बहाल हो.'

calenderIcon 14:56 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा मामले में जांच कर रही  दिल्ली पुलिस जॉइंट कमिश्नर शालिनी सिंह ने कहा, 'हमने जेएनयू कैंपस का हर जगह निरीक्षण किया और छात्रों से बात की. अभी जांच प्रारंभिक चरण में है, छात्रों ने हमपर विश्वास जताया और कुछ जानकारी भी दी है.'



calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रोटेस्ट के दौरान 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर पर आदित्य ठाकरे बोले- 'उस घटना के बजाय इसे दूसरे नजरिए से देखें, हमें उसके इरादे को देखने की जरूरत है, क्या यह इंटरनेट बैन को हटाने के लिए था? अगर यह भारत से कश्मीर को मुक्त करने के लिए था, तो गलत है. जाहिर तौर पर सभी ने इसकी निंदा की, अन्य प्रदर्शनकारियों ने भी इसका समर्थन नहीं किया.'



calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, 'BJP कानून व्यवस्था में विश्वास करती है. बीजेपी का कोई भी कार्यकर्ता या नेता इस तरह की बात नहीं सोच सकता है और न ही किसी को उकसा सकता है. यह कम्युनिस्टों, कांग्रेस और केजरीवाल का काम है.'



calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा को लकेर अहमादाबाद में भिड़े ABVP और NSUI कार्यकर्ता.  इस दौरान पुलिस ने ABVP और NSUI कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. इस झड़प में NSUI महामंत्री निखिल सवानी घायल हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा मामले में डीसीपी देवेंद्र आर्यन का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि मामले की जांच जारी है. क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है. 

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस की क्राइम टीम JNU पहुंची. यहां पर प्रोफेसरों, छात्रों और सुरक्षा गार्ड के बयान रिकॉर्ड किए जाएंगे. 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा मुद्दे पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित 4 सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग कमिटी की आज कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी. उन्हें एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करनी है.



calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा के खिलाफ मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर प्रदर्शन के दौरान 'फ्री कश्मीर' के पोस्टर पर बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने कहा, 'मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने मुझे जांच का आश्वासन दिया है.'



calenderIcon 11:50 (IST)
shareIcon

सुरक्षा गार्डों पर हमला करने और 4 जनवरी को सर्वर रूम में तोड़फोड़ करने के लिए दिल्ली पुलिस ने JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और 19 अन्य के खिलाफ FIR दर्ज किया है.



calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

वहीं संजय नेता संजय राउत ने कहा, 'मैंने अखबार में पढ़ा कि जो लोग 'फ्री कश्मीर' बैनर लिए खड़े थे वो इंटरनेट, मोबाइल सेवाओं और दूसरे मुद्दों पर लगी रोक के लिए आजादी चाह रहे थे. वहीं अगर कोई आजाद कश्मीर की बात करता है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.'



calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

जेएनयू में हुई हिंसा पर महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'यह किस बात का प्रदर्शन है? फ्री कश्मीर के नारे क्यों लगाए जा रहे हैं? हम मुंबई में इस तरह के अलगाववादी तत्वों को कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं?'