जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उनका समर्थन क्यों नहीं करते बॉलीवुड सितारे- JNU के वाइस चांसलर ने उठाए सवाल

जगदीश कुमार ने उन बॉलीवुड हस्तियों से पूछा है कि वो उन छात्रों का समर्थन क्यों नहीं करते जो चाहते हैं कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाए ताकी वो पढ़ाई कर सके.

जगदीश कुमार ने उन बॉलीवुड हस्तियों से पूछा है कि वो उन छात्रों का समर्थन क्यों नहीं करते जो चाहते हैं कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाए ताकी वो पढ़ाई कर सके.

author-image
Aditi Sharma
New Update
जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उनका समर्थन क्यों नहीं करते बॉलीवुड सितारे- JNU के वाइस चांसलर ने उठाए सवाल

छात्रों के समर्थन में खड़ीं दीपिका पादुकोण( Photo Credit : फाइल फोटो)

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में पिछले कुछ दिनों से चल रहे हंगामें के बाद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मामिदल जगदीश कुमार नमे कुछ साल उठाअ हैं. जगदीश कुमार ने ये सवाल उन बॉलीवुड हस्तियों से पूछे हैं जो जेएनयू हिंसा में घायल हुए छात्रों और शिक्षकों का समर्थन कर रहे हैं. जगदीश कुमार ने उन बॉलीवुड हस्तियों से पूछा है कि वो उन छात्रों का समर्थन क्यों नहीं करते जो चाहते हैं कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाए ताकी वो पढ़ाई कर सके.

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैं उन सभी हस्तियों से जो प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में आ रहे हैं, उनसे सवाल पूछना चाहता हूं कि उन हजारों छात्र और शिक्षकों का क्या जो इस प्रदर्शन के चलते रिसर्च और शिक्षण करने के अपने अधिकारों से वंचित हैं? आप उन लोगों के साथ खड़े क्यों नहीं होते.

बता दें, जगदीश कुमार का ये बयान ऐसे समय में सामने आया है जब हाल ही में दीपिका पादुकोण जेएनयू में हुई हिंसा में घायल छात्रों से मिलने गई थीं. बता दें, 5 जनवरी को कुछ नकाबपोश बदमाशों ने जेएनयू परिसर के अंदर घुसकर हंगामा खड़ा कर दिया था और छात्रों और शिक्षकों के साथ मारपीट की थी.

वहीं ये दूसरी बार है जब जगदीश कुमार ने जेएनयू पर हुई हिंसा पर कुछ बोला है. इससे पहले 6 जनवरी को जगदीश कुमार ने कहा था कि रविवार को हुआ हमला दुर्भाग्यपूर्ण था. हमारा कैंपस डिबेट्स और चर्चा के जरिए किसी भी मुद्दे का हल निकालने के लिए जाना जाता है. हम हालात सामान्य करने के लिए हर संभव उपाय ढूंढेंगे.

एक नई शुरुआत का आगाज करते हुए उन्होंने कहा, मैं छात्रों से कहना चाहता हूं कि जेएनयू कैंपस काफी सिक्योर है. उन्होंने कहा, छात्र जो रजिस्ट्रेशन के खिलाफ थे उन्होंने रजिस्ट्रेशन रूम में तोड़ फोड़ की थी और 14 दिसंबर को मुझ पर हमला भी किया था.

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone JNU Vice Chancellor JNU Jagdish Kumar Boycott Chhapaak
      
Advertisment