हरियाणाः सूरजकुंड घूमने गए JNU छात्रा से रेप की कोशिश

हरियाणा के फरीदाबाद में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दो छात्रों और एक छात्रा से कार सवार चार युवकों ने मारपीट की।

हरियाणा के फरीदाबाद में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दो छात्रों और एक छात्रा से कार सवार चार युवकों ने मारपीट की।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
हरियाणाः सूरजकुंड घूमने गए JNU छात्रा से रेप की कोशिश

सूरजकुंड घूमने गए JNU छात्रा से रेप की कोशिश

हरियाणा के फरीदाबाद में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के दो छात्रों और एक छात्रा से कार सवार चार युवकों ने मारपीट की। इस दौरान युवकों ने छात्राओं से रेप करने की भी कोशिश की।

Advertisment

आरोपियों ने पीड़ितों को गाय चुराने वाला बताते हुए उनके साथ मारपीट की। तीनों छात्र सूरजकुंड स्थित भारद्वाज झील घूमने के लिए गए थे।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक जेएनयू के 6 छात्र और एक छात्रा घूमने के लिए निकले थे। चार छात्रों ने किराए पर कैब ली थी, जबकि तीन लोग एक बाइक पर गए थे।

बताया जा रहा है कि जब वे घूमकर रात करीब साढ़े 9 बजे वह दिल्ली के लिए वापस आ रहे थे तभी उनकी बाइक को कार सवार युवकों ने रोक ली। उनपर गाय चोरी का आरोप लगाकर पिटाई करने लगे।

इसी बीच एक आरोपी ने छात्रा से रेप करने की नीयत से उसे जबरन जंगलों की ओर ले जाने लगा। पीछे से बाइक न आती देख कैब सवार छात्र पीछे आए तो देखा कि कुछ युवक उनके साथियों से मारपीट कर रहे हैं।

कार सवार छात्रों ने तुरंत पास के गांव में पहुंचकर मदद मांगी। जिसके बाद वहां लोग पहुंच गए। लोगों को आता देख चारों युवक वहां से भागने में सफल हो गए।

देर रात ही छात्रों ने शिकायत दर्ज कराने सूरजकुंड थाने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनकी FIR दर्ज नहीं की। जिसके बाद वह लोग दिल्ली पहुंचे और फिर दिल्ली पुलिस को घटना की जानकारी दी।

वसंत कुंज पुलिस ने पीड़ित छात्रों का मेडिकल कराया और जीरो FIR दर्ज कर रिपोर्ट सूरजकुंड थाने में भेज दी।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

Haryana JNU Faridabad
      
Advertisment