अलीगढ़ की एक महिला ने लापता जेएनयू छात्र नजीब को अलीगढ़ में देखने का किया दावा

नजीब अहमद को लेकर अलीगढ़ की एक महिला ने दावा किया है कि वो नजीब के बारे में जानती है

नजीब अहमद को लेकर अलीगढ़ की एक महिला ने दावा किया है कि वो नजीब के बारे में जानती है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अलीगढ़ की एक महिला ने लापता जेएनयू छात्र नजीब को अलीगढ़ में देखने का किया दावा

नजीब अहमद की रोती बिलखती मां

लापता जेएनयू छात्र को ढूंढने के लिए जहां दिल्ली पुलिस दर-दर भटक रही है वहीं दूसरी तरफ नजीब अहमद को लेकर अलीगढ़ की एक महिला ने दावा किया है कि वो नजीब के बारे में जानती है।

Advertisment

सूत्रों के मुताबिक जेएनयू के माही मांडवी हॉस्टल में 14 नवंबर को आई एक चिट्ठी मिली है जिसमें उस महिला ने ये दावा किया है। नजीब अहमद को लिखी गई ये चिट्ठी छात्रावास अध्यक्ष अजीम को मिली थी।

महिला ने चिट्ठी में दावा किया है कि उसने नजीब को अलीगढ़ के बाजार में देखा था जहां उसने उसे आवाज भी लगाई लेकिन आवाज सुनने के बाद वो वहां कहीं छुप गया और फिर बाद में वहां से कहीं और चला गया। महिला ने चिट्ठी में उस जगह का जिक्र भी किया जहां उसने नजीब को देखा था।महिला के दिए पते पर जब पुलिस पहुंची तो उन्हें वहां ऐसा कोई सबूत भी नहीं मिला।

गौरतलब है कि इससे पहले दिल्ली के जामिया में नजीब के आखिरी बार देखे जाने का दावा किया गया था जिसके बाद पुलिस ने उस ऑटो ड्राइवर से भी पूछताछ की थी कि जिसने नजीब अहमद को जामिया यूनिवर्सिटी छोड़ा था।

नजीब अहमद के लापता होने के बाद जेएनयू छात्रों ने कई जगह प्रदर्शन किया था जिसके बाद पुलिस ने नजीब का सुराग देने वाले को 5 लाख रुपये ईनाम देने की घोषणा भी की थी।

Source : News Nation Bureau

delhi-police Aligarh JNU अलीगढ़ Alok Verma Najeeb Ahmed नजीब अहमद
      
Advertisment