लापता जेएनयू छात्र नजीब अहमद की सूचना देने वाले को सीबीआई देगी 10 लाख रुपये का ईनाम

सीबीआई ने घोषणा की है कि जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जो भी सही सूचना देगा उसे दस लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

सीबीआई ने घोषणा की है कि जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जो भी सही सूचना देगा उसे दस लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
लापता जेएनयू छात्र नजीब अहमद की सूचना देने वाले को सीबीआई देगी 10 लाख रुपये का ईनाम

नजीब अहमद और सीबीआई का लोगो (फोटो कोलाज)

सीबीआई ने घोषणा की है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से लापता छात्र नजीब अहमद के बारे में जो भी सही सूचना देगा उसे दस लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।

Advertisment

इससे पहले नजीब अहमद को ढूंढ़ने के लिये सीबीआई की टीम सोमवार (19 जून) को विश्वविद्यालय परिसर का दौरा किया था। नजीब एमएससी प्रथम वर्ष का छात्र है।

नजीब पिछले साल 14-15 अक्टूबर की रात से ही कॉलेज छात्रावास से लापता है। जिसके बाद उसे ढूंढ़ने के लिये दिल्ली हाईकोर्ट ने गुमशुदगी का मामला सीबीआई को सौंपा था।

कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने 2 जून को इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। बता दें कि नजीब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के सदस्यों से कथित तौर झड़प के बाद से पिछले सात महीने से लापता है।

इसे भी पढ़ेंः एक बार फिर चीन ने की दुश्मनो वाली हरकत, भारतीय सीमा के पास किया टैंक का परिक्षण

हाई कोर्ट ने मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को तब सौंपा, जब दिल्ली पुलिस ने कहा कि उसने देश भर में नजीबकी तलाशी के लिए मामले की निष्पक्ष तरीके से जांच की है, लेकिन उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

cbi JNU Najeeb Ahmed
Advertisment