JNU रिसर्च का दावा- संस्कारों से दूर होगा तनाव, दवाईयों से नहीं

रिसर्च में कहा गया है कि बचपन या उम्र के शुरुआती दौर में 'भजन' और 'कीर्तन' सुनने से तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

रिसर्च में कहा गया है कि बचपन या उम्र के शुरुआती दौर में 'भजन' और 'कीर्तन' सुनने से तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
JNU रिसर्च का दावा- संस्कारों से दूर होगा तनाव, दवाईयों से नहीं

प्रतीकात्मक फोटो

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय (जेएनयू) के संस्कृत शिक्षा केन्द्र में एक रिसर्च में दावा किया गया है कि नैतिक मूल्यों और संस्कारों को अपनाकर मानसिक बीमारी से निपटा जा सकता है, जबकि इसके लिए मनोचिकित्सक और दवाईयां रोगियों की सेहत को सिर्फ बिगाड़ने का काम करते हैं।

Advertisment

रिसर्च में कहा गया है कि बचपन या उम्र के शुरुआती दौर में 'भजन' और 'कीर्तन' सुनने से तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

जेएनयू में वैदिक साहित्य के एक प्रोफेसर सुधीर कुमार आर्या ने कहा कि संस्कृत केन्द्र में आयोजित इस तरह का यह पहला रिसर्च है।

यह रिसर्च भागवत पुराण और अग्नि पुराण पर आधारित है, जो दावा करता है कि युवावस्था में नैतिक मूल्यों को पढ़ाए जाने से तनाव, व्यग्रता और अन्य मानसिक मुद्दों का सामना नहीं करना पड़ता है।

रिसर्च के अनुसार, योगा भी इससे निपटने में बहुत शानदार तरीके से काम करता है। साथ ही बताया गया है कि एकल परिवार और इकलौते बच्चे भी बड़े होकर युवाओं के बीच तनाव और चिंता का शिकार होते हैं।

रिसर्च कहता है कि मेडिकल इलाज से सिर्फ और सिर्फ शारीरिक समस्याओं को निपटा सकता है, न कि मानसिक मुद्दों को।

इसी शोध के एक सहायक रिसर्चर के अनुसार, कई सारे छात्र स्वास्थ्य मुद्दों पर इलाज ढूंढ़ने के लिए योगा, उपासना और नैतिक शिक्षा पर और अधिक रिसर्च कर रहे हैं।

और पढ़ें: बिहार: टॉपर घोटाले के बाद बोर्ड ने किया परीक्षा के पैटर्न में बदलाव

HIGHLIGHTS

  • मेडिकल इलाज से सिर्फ और सिर्फ शारीरिक समस्याओं को निपटा सकता है, न कि मासिक मुद्दों को
  • रिसर्च में कहा गया है कि बचपन और शुरुआती दौर में 'भजन' और 'कीर्तन' सुनने से तनाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है

Source : News Nation Bureau

Depression delhi Mental Health JNU Jawaharlal Nehru University Medicines jnu research sanskars centre for sanskrit studies
      
Advertisment