JNU में पहली बार मना कारगिल दिवस, VC ने की सेना से टैंक की मांग

जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (जेएनयू) में कारगिल दिवस मनाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन कैंपस में डिस्प्ले के तौर पर सेना के टैंक को लगाने की योजना बना रहा है।

जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (जेएनयू) में कारगिल दिवस मनाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन कैंपस में डिस्प्ले के तौर पर सेना के टैंक को लगाने की योजना बना रहा है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
JNU में पहली बार मना कारगिल दिवस, VC ने की सेना से टैंक की मांग

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (फाइल फोटो)

जवाहर लाल नेहरू विश्विद्यालय (जेएनयू) में कारगिल दिवस मनाए जाने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन कैंपस में डिस्प्ले के तौर पर सेना के टैंक को लगाने की योजना बना रहा है।

Advertisment

जेएनयू के वाइस चांसलर जगदेश कुमार ने कहा कि वह कैंपस में डिस्प्ले के तौर पर टैंक लगाने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह से आग्रह करेंगे। वी के सिंह देश के पूर्व थलसेना प्रमुख रह चुके हैं।

जगदेश कुमार ने कहा, 'मैं वी के सिंह जी से सेना के टैंक को खरीदने के मामले में मदद देने की अपील करुंगा ताकि इसे यूनिवर्सिटी में डिस्प्ले के तौर पर लगाया जा सके।' उन्होंने कहा, 'कैंपस में सेना के टैंक की मौजूदगी छात्रों को भारतीय सेना और रक्षा बलों के बलिदान की याद दिलाता रहेगा।'

JNU कैंपस में मनाया गया करगिल विजय दिवस, धर्मेंद्र प्रधान ने दी शाबाशी बोले- भारतीयों के लिए गर्व की बात

रविवार को कैंपस में कारगिल विजय दिवस को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया और भारत माता की जय और वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी हिस्सा लिया। प्रधान ने कहा, 'जेएनयू ने भारतीय सैनिकों का सम्मान कर पूरे देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। मैं जेएनयू के कुलपति (वीसी) को इस कार्यक्रम के आयोजन पर ढेर सारी बधाई देता हूं। ये कार्यक्रम ऐतिहासिक था और सभी भारतीयों के लिए गर्व का विषय भी है।'

JNU के लापता छात्र नजीब अहमद मामले में CBI ने सौंपा पहला स्टेटस रिपोर्ट, जांच के लिए मांगा और समय

HIGHLIGHTS

  • जेएनयू के वाइस चांसलर ने यूनिवर्सिटी कैंपस में डिस्प्ले के तौर पर सेना के टैंक को लगाने की अपील की है
  • जेएनयू के वाइस चांसलर जगदेश कुमार ने कहा कि वह कैंपस में डिस्प्ले के तौर पर टैंक लगाने के लिए वी के सिंह से आग्रह करेंगे

Source : News Nation Bureau

Army Tank JNU indian-army
Advertisment