JNU नजीब केस: CBI की लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग पर पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला संभव

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद केस में सीबीआई की 9 छात्रों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग संबंधित याचिका पर फैसला सुना सकती है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद केस में सीबीआई की 9 छात्रों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग संबंधित याचिका पर फैसला सुना सकती है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
JNU नजीब केस: CBI की लाइ डिटेक्टर टेस्ट की मांग पर पटियाला हाउस कोर्ट का फैसला संभव

फातिमा नफीस, लापता छात्र नजीब की मां (फाइल फोटो)

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट मंगलवार को जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद केस में सीबीआई की 9 छात्रों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की मांग संबंधित याचिका पर फैसला सुना सकती है। 

Advertisment

इससे पहले 15 नवंबर को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीबीआई ने पटियाला हाई कोर्ट में जेएनयू के लापता छात्र नजीब अहमद की जांच में 9 संदिग्ध छात्रों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की याचिका दायर की थी। 

जेएनयू का छात्र नजीब अहमद की दिल्ली के माही-मंडावी होस्टल में कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीपीवी) से 14 अक्टूबर 2016 को झड़प हो गई थी इसके बाद वो 16 अक्टूबर 2016 से लापता है। 

नजीब अहमद केस: CBI की याचिका पर कोर्ट ने पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए JNU के 9 छात्रों से मांगा जवाब

14 नवंबर को दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई की जांच में और समय की मांग के बाद इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 दिसंबर तय कर दी थी। कोर्ट में जमा रिपोर्ट में सीबीआई ने कहा था कि एंजेसी की जांच जारी है और इसे पूरा होने में अभी और समय की ज़रुरत है। 

इससे पहले मई में, नजीब की मां फातिमा नफीस की मामले में पुलिस की जांच में नाकामी की शिकायत के बाद दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले की जांच पुलिस की जगह सीबीआई को सौंप दी थी। 

सीबीआई ने इस मामले में पहली शिकायत (FIR) जून में दर्ज की थी। जून 29 को सीबीआई ने नजीब की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

यह भी पढ़ें: थरूर के मजाकिया 'ट्वीट' का मानुषी छिल्लर ने दिया दिल जीत लेने वाला जवाब

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

cbi Patiala House Court JNU Central Bureau of Investigation Jawaharlal Nehru University lie detector Najeeb Ahmed
      
Advertisment