JNU Controversy: बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी, बोले- वीसी को पद से हटा देना चाहिए

JNU Controversy: जेएनयू वीसी को सलाह दी गई थी कि वो छात्रों और शिक्षकों के बीच विवाद को बातचीत से सुलझाएं लेकिन उनका रवैया अड़ियल रहा है

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
मुरली मनोहर जोशी

मुरली मनोहर जोशी( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी भी अब दिल्ली के जेएनयू विवाद में कूद पड़े हैं. गुरुवार को उन्होंने जेएनयू के वाइस चांसलर को हटाने की बात कही है. वरिष्ठ बीजेपी नेता ने जेएनयू के वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें तुरंत वीसी के पद से हटा देना चाहिए. जोशी ने वीसी पर कड़ाई दिखाते हुए कहा कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दो बार वाइस चांसलर एम जगदीश कुमार से छात्रों और टीचरों से मिलकर विवाद को सुलझाने को कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और अड़ियल रवैया अपनाए रखा. उन्होंने कहा कि अब जगदीश कुमार को जेएनयू वाइस चांसलर के पद से हटा देना चाहिए.

Advertisment

मुरली मनोहर जोशी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं जिनमें ये कहा गया है कि एचआरडी मंत्रालय ने दो बार जेएनयू प्रशासन को निर्देश दिया था कि छात्रों और प्रोफेसरों के साथ बातचीत के जरिए जल्दी से जल्दी विवाद सुलझाएं. उन्हें सलाह दी गई थी कि शिक्षकों और छात्रों के बीच बातचीत करके मसला सुलझाएं.

यह भी पढ़ें-Darya Ganj CAA Protest: हिंसा मामले में दिल्ली की अदालत ने 15 आरोपियों को जमानत 

जोशी ने आगे कहा कि, 'यह अपने आप में हैरान करने वाली बात यह है कि कुलपति अपने घमंड में सरकारी प्रस्तावों की अवहेलना कर रहे हैं. मेरी नजर में यह रवैया अड़ियल है, ऐसे वीसी को तुरंत उसके पद से हटाया जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें-Shock to Delhi Congress: कांग्रेस का हाथ छोड़ इन नेताओं ने थामा 'आप' का दामन

आपको बता दें कि वरिष्ठ बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान ऐसे समय में आया है जब जेएनयू विवाद एक बार फिर से सुर्खियों में था. आपको बता दें कि मौजूदा स्थितियां ये हैं कि जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार लगातार छात्रों और विपक्ष के निशाने पर बने हुए हैं. जेएनयू में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं लेकिन अब तक छात्रों से सीधे संवाद के जरिए विवाद सुलझाने की कोशिश नहीं की गई.

Source : News Nation Bureau

Jnu Vc M Jagadesh Kumar JNU Controversy Murli Manohar Joshi on JNU Bjp Leader Murli Manohar Joshi
      
Advertisment