जेएनयू प्रशासन ने दी नजीब के मसले पर आंदोलनरत छात्रों को धमकी

जेएनयू छात्र संघ ने फैसला लिया कि नजीब की गायब होने के मसले पर एड ब्लॉक के आगे अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा।

author-image
ashish bhardwaj
एडिट
New Update
जेएनयू प्रशासन ने दी नजीब के मसले पर आंदोलनरत छात्रों को धमकी

नजीब अहमद की मां और आंदोलनरत छात्र

जेएनयू के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी का मसला और उलझता जा रहा है और छात्र भी अपने आंदोलन पर टिके हुए हैं। आज जेएनयू छात्र संघ ने फैसला लिया कि नजीब की गायब होने के मसले पर एड ब्लॉक के आगे अनिश्चितकालीन धरना किया जाएगा। जेएनयू प्रशासन ने कहा है कि छात्रों को ऐसा नहीं करना चाहिए वर्ना यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक़ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को पुलिस को फटकार लगाते हुए सभी राजनीतिक बाधाओं को दरकिनार कर जेएनयू के गायब छात्र नजीब अहमद को ढ़ूंढने के लिए कहा था। कोर्ट ने पुलिस से कहा कि नजीब के गायब होने में 'जरूर कोई और बात है' वरना ऐसे ही कोई देश की राजधानी के बीच से गायब नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जेएनयू लापता छात्र मामले दिल्ली हाईकोर्ट ने जताई 'कुछ और' होने की आंशका

इसके बाद दिल्ली पुलिस दबाव में आई और उन्होंने नजीब अहमद की जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपए की बजाए 10 लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है लेकिन इसके बाद भी नजीब का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बता दें कि 15 अक्टूबर से ही नजीब गायब है और उसे ढ़ूढने के लिए एसआईटी का गठन भी किया गया था। नजीब की कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों के साथ यूनिवर्सिटी परिसर में हाथापाई हुई थी, जिसके बाद से वो गायब है।

Source : News Nation Bureau

JNU JNUSU Najeeb Ahmed
      
Advertisment