Advertisment

झामुमो का दावा- झारखंड में भाजपा के 16 नाराज विधायक हमारे समर्थन को तैयार, भाजपा बोली-झामुमो झूठों की पार्टी

झामुमो का दावा- झारखंड में भाजपा के 16 नाराज विधायक हमारे समर्थन को तैयार, भाजपा बोली-झामुमो झूठों की पार्टी

author-image
IANS
New Update
JMM allegation

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोमवार को दावा किया कि झारखंड में भाजपा के 16 विधायकों का समूह अलग गुट बनाकर राज्य की सरकार को समर्थन देने को तैयार हैं। इधर भाजपा ने इस सनसनीखेज दावे को हास्यास्पद और सरासर झूठ बताते हुए कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा खुद समाप्ति के कगार पर है।

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और प्राय: हर अहम मुद्दे पर पार्टी की ओर से आधिकारिक तौर पर पक्ष रखने वाले सुप्रियो भट्टाचार्य ने सोमवार को पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भाजपा के 16 विधायक प्रदेश भाजपा के नेतृत्व और विधायक दल के स्वयंभू नेता से त्रस्त हैं। वह झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार के साथ चलना चाहते हैं। ऐसे में झामुमो भी भाजपा नेतृत्व से नाराज विधायकों का स्वागत करने के लिए तैयार है। पत्रकारों ने भट्टाचार्य से जब यह पूछा कि झामुमो के कई विधायकों की सरकार से नाराजगी की बात सामने आ रही है, तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पूरी तरह इंटैक्ट है। राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी के सभी 30 विधायकों ने एक साथ पार्टी के निर्णय के अनुसार वोट डालकर अभी-अभी इसका प्रमाण दिया है।

भाजपा ने झामुमो प्रवक्ता के इस दावे पर तत्काल पलटवार किया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल नाथ शाहदेव ने कहा कि लूट-खसोट वाली झामुमो की सरकार की बुनियाद ही झूठ पर टिकी है। पार्टी के विधायकों लोबिन हेंब्रम एवं सीता सोरेन ने अपनी ही सरकार पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाये हैं। सरकार के पास उनके आरोपों का जवाब नहीं है। यह पार्टी अब खुद खत्म होने वाली है। उन्हें भाजपा के विधायकों की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment