बांग्लादेश में सक्रिय जमात उल मुजाहिद्दीन के आतंकी को पुलिस हिरासत में भेजा गया

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला निवासी एजाज अहमद को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उसके पास संगठन के लिए कोष इकट्ठा करने की जिम्मेदारी थी.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
लश्कर-ए-तैयबा की घुसपैठ की सूचना के बाद उप्र-नेपाल सीमा पर हाईअलर्ट

भारत में जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश का शीर्ष संचालक संदेश भेजने वाली वेबसाइटों पर कूट भाषा के जरिए संगठन के अन्य नेताओं के संपर्क में था. उसे बिहार से गिरफ्तार किया गया था. कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला निवासी एजाज अहमद को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. उसके पास संगठन के लिए कोष इकट्ठा करने की जिम्मेदारी थी.

Advertisment

उन्होंने बताया, ‘ खास समुदाय के युवाओं को भर्ती करने में अहम भूमिका निभाने के अलावा अहमद के पास जेएमबी के लिए कोष इकट्ठा करने की जिम्मेदारी भी थी. वह संदेश भेजने वाली वेबसाइटों के जरिए कूट भाषा का इस्तेमाल करके संगठन के शीर्ष नेताओं के संपर्क में था.उन्होंने बताया कि उनके बीच कूट भाषा में जिन संदेशों का आदान प्रदान हुआ है, उन्हें पढ़ने की कोशिश की जा रही है ताकि संदेशों की प्रकृति को समझा जा सकते. 

उसके कब्जे से जब्त किए गए विभिन्न दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. अहमद को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार को बिहार के गया से गिरफ्तार किया. वह 2018 में बौद्ध गया विस्फोट में कथित रूप से शामिल था. उसे मंगलवार को शहर की एक अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिन पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

JMB Terrorist Organization
      
Advertisment