logo-image

जम्मू-कश्मीर: बारामूला में हिजबुल मुजाहिद्दीन के रिक्रूटमेंट सेल का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ की मदद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के इस ऑपरेशन में 29 राष्ट्रीय रायफल्स और सीआरपीएफ ने मदद की।

Updated on: 08 Aug 2017, 01:21 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के बारामूला में गिरफ्तार युवकों ने माना हिजबुल के लिए कर रहे थे काम
  • पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ यूएपीए के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ की मदद से आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के रिक्रूटमेंट सेल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस का दावा है कि गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ में इस बात को कबूल किया है कि वह कश्मीरी युवाओं को आतंकी संगठन में शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहे थे। 

बारामूला के एसएसपी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए सभी सदस्य परवेज वानी के लिए काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'ओवरग्राउंड वर्कर्स को लड़कों की भर्ती के काम में लगाया गया था। हम इस तरह की कोशिशों को पहले भी नाकाम कर चुके हैं। मामले की जांच जारी है।'

पुलिस के मुताबिक, 'इनके पास से चीनी पिस्तौल और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।'

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के खिलाफ अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पुलिस ने क्रीरी थाने में मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें