जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शनिवार को पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के घर के पास हुई गोलीबारी की घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने कहा कि सुरनकोट इलाके के लसाना गांव में पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम के घर पर करीब 12 बोर की गोलियां दागे जाने की खबर है।
बताया गया, घर एक जंगल के आसपास के क्षेत्र में है, यह एक शिकारी की बंदूक से लगाया गया शॉट हो सकता है।
पुलिस ने कहा, कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमने घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS