J&K पुलिस को दावा- DSP दविंदर सिंह को कभी नहीं मिला राष्ट्रपति पदक

आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी दविंदर सिंह को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जाने की खबरों का जम्मू कश्मीर पुलिस ने खंडन किया है. पुलिस ने साफ किया है कि दविंदर सिंह को कभी भी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित नहीं किया गया.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
DSP Davinder Singh

डीएसपी दविंदर सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)

आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी दविंदर सिंह को राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किए जाने की खबरों का जम्मू कश्मीर पुलिस ने खंडन किया है. पुलिस ने साफ किया है कि दविंदर सिंह को कभी भी राष्ट्रपति पदक से सम्मानित नहीं किया गया. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः हिजबुल मुजाहिद्दीन के इस कमांडर के संपर्क में था DSP देविंदर सिंह, जांच में यह भी हुआ खुलासा

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि ऐसी खबरें सही नहीं हैं कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार किए गए निलंबित पुलिस अधिकारी दविंदर सिंह को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा वीरता पदक से नवाजा गया था. पुलिस ने कहा कि उन्हीं के नाम के एक अन्य अधिकारी को पदक मिला था. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सिंह को कुलगाम जिले के मीर बाजार में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त वह एक कार में दो आतंकियों नवीद बाबा और अल्ताफ को ले जा रहे थे.

यह भी पढ़ेंः BJP अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ TMC नेता ने दर्जा कराया FIR, दिया था विवादित बयान

कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया था कि सिंह को विशिष्ट सेवा के लिए पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस पदक से पुरस्कृत किया गया था . जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि डीएसपी दविंदर सिंह को गृह मंत्रालय से कोई बहादुरी पदक नहीं दिया गया था, जैसा कि कुछ मीडिया संस्थानों और लोगों ने खबरें दी हैं. उन्हें केवल 2018 के स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व जम्मू कश्मीर राज्य द्वारा उनकी सेवा के लिए बहादुरी पदक दिया गया था.’’ सिंह हाइजैक रोधी दस्ते में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर तैनात थे. पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारियों की एक टीम उनसे पूछताछ कर रही है. श्रीनगर हवाई अड्डे पर उनके कार्यालय को भी सील कर दिया गया है. 

Source : Bhasha

Davinder Singh Hizbul Muzahideen jammu kashmir police
      
Advertisment