/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/09/mehaboobamufti-32.jpg)
महबूबा मुफ्ती( Photo Credit : फाइल फोटो)
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने अपने 8 नेताओं को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने को लेकर दिलाबर मीर समेत 8 नेताओं को पीडीपी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
जम्मू-कश्मीर के पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने लोगों की मर्जी के खिलाफ जाने के लिए दिलावर मीर, रफी अहमद मीर, ज़फर इकबाल मन्हास, चौधरी क़मर हुसैन, राजा मंज़ूर, जावेद बेघ, अब मजीद पादरू और रहीम राथर को निष्कासित कर दिया.
J&K Peoples Democratic Party: Certain party leaders have been part of parleys which go against the interests of the state, official position and core beliefs of the party. https://t.co/M8wDlcwFpZ
— ANI (@ANI) January 9, 2020
दरअसल, जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से विशेष राज्य का दर्जा वापस लेने के बाद भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ आई जस्टर (Kenneth juster) समेत 15 देशों के राजनयिक मौजूदा स्थिति का मुआयना करने गुरुवार को श्रीनगर (Srinagar) पहुंचे.
इसे भी पढ़ें:JNU हिंसा को लेकर कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप, हमले के पीछे गृह मंत्रालय और HRD का है हाथ
बताया जा रहा है कि निकाले गए सभी नेता इन राजनयिकों से मुलाकात की थी. जिसके बाद पीडीपी ने इन नेताओं को सस्पेंड कर दिया.
Source :