जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में जी20 बैठक की तैयारियों पर चर्चा के लिए गुरुवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।
उपराज्यपाल ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, जी20 देश के लिए गर्व की बात है। हमें श्रीनगर में जी20 बैठक का सफल आयोजन सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने विभागों से इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए उत्साहपूर्वक योगदान देने को कहा।
बैठक में उपराज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव अरविंद सिंह (वर्चुअल मोड के माध्यम से), मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता, वित्तीय आयुक्त (गृह) आर.के. गोयल, डीजीपी दिलबाग सिंह, जी20 सचिवालय के विशेष सचिव और संयुक्त सचिवों के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS