जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को सुनीता शर्मा को नियुक्ति पत्र सौंपा। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने 26 फरवरी को सुनीता के पति संजय शर्मा की हत्या कर दी थी।
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उपराज्यपाल ने शहीद नागरिक के परिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता और समर्थन का आश्वासन दिया है।
राजभवन में नियुक्ति पत्र सौंपने के कार्यक्रम के दौरान संजय शर्मा के परिजन भी मौजूद रहे।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS