/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/22/avantipora-100.jpg)
J&K;: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों की आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)
जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर कर दिया है. मंगलवार को ही इस आतंकी में सेना एक जवान और जम्मू कश्मीर पुलिस का एक एसपीओ शहीद हुआ था.
Kashmir Zone Police: 1 terrorist killed in Awantipora, operation underway. https://t.co/I8T7nFIhrQ
— ANI (@ANI) January 22, 2020
दो दिन पहले ही पुलवामा के शोपियां में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ी सफलता मिली. सुरक्षाबलों ने एनकाउटंर में तीन आतंकियों को मार गिराया गया. पुलिस को शोपियां के एक घर में में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया. करीब दो घंटे तक चले एनकाउंटर में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया. इससे पहले 12 जनवरी को सुरक्षा बलों ने पुलवामा जिले के त्राल में तीन आतंकियों को मार गिराया था. इन आतंकियों में उमर फैयाज लोन (हिजबुल मुजाहिदीन), आदिल बशीर मीर (हिजबुल मुजाहिदीन) और फैजान हिजेद भट (जैश-ए-मोहम्मद) शामिल थे.
इसके एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में एक DSP की कार से दो खूंखार आतंकवादियों को पकड़ा गया था. पुलिस ने शनिवार को दक्षिण कश्मीर से दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. इनमें एक आतंकी एक टॉप हिजबुल आतंकवादी नावेद बाबू है, वह शोपियां में ट्रक चालक की हत्या में शामिल था. नावेद बाबू सुरक्षा बलों पर हमलों के लिए भी जिम्मेदार है. सूत्रों का कहना है कि अब आतंकवादियों ने कश्मीर में अपनी रणनीति बदल दी है. पहले आतंकी 6 से 7 के समूह में मूवमेंट करते थे लेकिन अब दो से तीन के ग्रुप में ही बाहर निकलते हैं.
Source : News Nation Bureau