जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की एक और घुसपैठ की कोशिश नाकाम

गुरुवार को पुंछ जिले में एक बार फिर से आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई लेकिन सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

गुरुवार को पुंछ जिले में एक बार फिर से आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई लेकिन सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: नियंत्रण रेखा पर आतंकियों की एक और घुसपैठ की कोशिश नाकाम

घुसपैठ की कोशिश नाकाम (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Advertisment

गुरुवार को पुंछ जिले में एक बार फिर से आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश की गई लेकिन सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया।

जवानों ने गुरुवार को पुंछ जिले के बालाकोट क्षेत्र की नियंत्रण रेखा पर संदिग्ध गतिविधियां देखीं। 

सूत्रों के अनुसार, 'सैनिकों ने गोलीबारी की और घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों के समूह को वापस पाकिस्तानी सीमा में भागने पर मजबूर कर दिया। क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।'

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन किया था।

सूत्रों ने कहा, 'शाम करीब सात बजे छोटे व स्वचालित हथियारों और मोर्टार के इस्तेमाल से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया। भारतीय पक्ष ने भी इसका करारा जवाब दिया।'

बता दें कि पिछले एक हफ्ते में यह चौथी आतंकी घुसपैठ की कोशिश है। इससे पहले सुंजवान, करन नगर और दोमाना में भी पाकिस्तान की ओर से आए आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी।

और पढ़ें- श्रीनगर CRPF कैंप हमला: 30 घंटे बाद खत्म हुआ ऑपरेशन, 2 लश्कर आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

pakistan srinagar poonch jammu Sunjuwan Attack
      
Advertisment