मांझी का आरोप, कहा-मेरी और लालू की मुलाकात में बाधा डाल रहे नीतीश

एनडीए से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रेसिडेंट और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर उनकी और लालू की मुलाकात में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

एनडीए से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रेसिडेंट और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर उनकी और लालू की मुलाकात में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
मांझी का आरोप, कहा-मेरी और लालू की मुलाकात में बाधा डाल रहे नीतीश

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीनत राम मांझी (फाइल फोटो)

एनडीए से अलग होने के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रेसिडेंट और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर उनकी और लालू की मुलाकात में बाधा डालने का आरोप लगाया है।

Advertisment

चारा घोटाले के चार मामलों में दोषी करार दिए जाने के बाद से जेल में बंद लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद मांझी उनसे मिलने गए थे।

हाल ही में लालू यादव को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया था और अब उन्हें दिल्ली के एम्स लाए जाने की तैयारी की जा रही है।

मांझी ने कहा, 'मुझे लालू से मिलने नहीं दिया गया जबकि मैं यहां पूर्व सूचना देकर आया था।'

उन्होंने कहा, 'इसका मतलब यह है कि प्रशासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह नहीं चाहते हैं कि मेरी और लालू यादव की मुलाकात हो।'

गौरतलब है कि लालू यादव चारा घोटाले के दूसरे मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद जेल में बंद हैं। इसी दौरान उन्हें दो और मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है। हाल ही में उन्हें दुमका ट्रेजरी मामले में दोषी करार दिया गया है।

और पढ़ें: यूपीः राज बब्बर ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

HIGHLIGHTS

  • जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार पर उनकी और लालू की मुलाकात में बाधा डालने का आरोप लगाया है
  • जेल में बंद लालू यादव की तबीयत खराब होने के बाद मांझी उनसे मिलने गए थे

Source : News Nation Bureau

Lalu Yadav Nitish Kumar Jitan Ram Manjhi
Advertisment