Jio का एक और बड़ा ऐलान, अब इन उपभोक्ताओं को नहीं देने होंगे अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के पैसे

रिलायंस जियो ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने 9 अक्टूबर से पहले अपने नंबर पर रिचार्ज कराया था वो नॉन जियो यूजर्स को भी फ्री कॉल कर पाएंगे.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
jio

मुकेश अंबानी( Photo Credit : न्यूज स्टेटस)

Reliance Jio ने बुधवार को अपने कस्टमर्स से जियो के अलावा अन्य नेटवर्क पर फोन करने के लिए पैसे लेने का फैसला किया था. इस फैसले पर लोगों को इस बात की कन्फ्यूजन थी कि आखिर ये नया नियम जियो कब से लागू कर रहा है. अब इस मामले में रिलायंस जियो का बयान आया है जिसके बाद अब रिलायंस के जियो यूजर्स को इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब मिल गया है. रिलायंस जियो ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं ने 9 अक्टूबर से पहले अपने नंबर पर रिचार्ज कराया था वो नॉन जियो यूजर्स को भी फ्री कॉल कर पाएंगे. लेकिन जैसे ही उन उपभोक्ताओं का ये प्लान खत्म होगा उन्हें भी नॉन जियो कॉलिंग के लिए पैसे देने पड़ेंगे.

Advertisment

इसके पहले बुधवार को रिलांयस जीओ (Reliance Jio) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए इस बात का एलान किया था कि अब जियो के ग्राहकों को जियो नेटवर्क से अन्य ऑपरेटरों के नेटवर्क पर किए गए कॉल पर 6 पैसा प्रति मिनट इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (IUC) का भुगतान करना होगा. Jio ने कहा कि वह 6 पैसा प्रति मिनट का चार्ज ग्राहकों से वसूलेगा, लेकिन इसके बदले में इतना ही फ्री डेटा देगा. आईयूसी एक मोबाइल टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा दूसरे को भुगतान की जाने वाली रकम है. बता दें कि रिलायंस जियो (Jio) को टर्मिनेशन शुल्क लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है.

इसके बाद गुरुवार को Reliance Jio ने एक ट्वीट किया. कंपनी ने इस ट्वीट में कहा है कि, ‘अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले अपने जियो का रिचार्ज कराया है तो आप नॉन जियो कस्टमर्स को भी फ्री कॉल कर सकेंगे. जब तक आपका प्लान एक्स्पायर नहीं हो जाता है’ आपको बता दें कि रिलायंस जियो के सबसे पॉपुलर प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. लेकिन कुछ प्लान एक साल की वैलिडिटी वाले भी हैं, तो क्या एक साल तक नॉन जियो कस्टमर्स पर कॉलिंग के पैसे नहीं देने होंगे?

इस पर रिलायंस जियो ने यह साफ किया है कि किन उपभोक्ताओं को अभी फ्री कॉलिंग का मौका मिलेगा जियो ने बताया कि अगर आपने 9 अक्टूबर या इससे पहले 399 रुपये के प्लान के साथ अपना जियो नंबर रिचार्ज कराया है तो 84 दिन तक आप नॉन जियो नंबर पर फ्री कॉल कर पाएंगे. हालांकि अब भी 1 साल वाले वैलिडिटी प्लान के बारे में क्लैरिटी नहीं है कि इन यूजर्स के साथ क्या होगा.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Jio Mobile Data Jio Customers jio plan Reliance Jio No charge on non jio Jio Users
      
Advertisment