एयरटेल का धमाका, सिर्फ 399 रुपये में 2 महीने से ज्यादा फ्री कॉलिंग और 70 GB 4G डेटा फ्री

रिलायंस जिओ के सितंबर में लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम बाजार में ग्राहक बनाए रखने के लिए कंपनियों में तगड़ा प्राइस वॉर चल रहा है

रिलायंस जिओ के सितंबर में लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम बाजार में ग्राहक बनाए रखने के लिए कंपनियों में तगड़ा प्राइस वॉर चल रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
एयरटेल का धमाका, सिर्फ 399 रुपये में 2 महीने से ज्यादा फ्री कॉलिंग और 70 GB 4G डेटा फ्री

एयरटेल ने 399 का नया प्लान लॉन्च किया

रिलायंस जिओ के सितंबर में लॉन्च होने के बाद टेलीकॉम बाजार में ग्राहक बनाए रखने के लिए कंपनियों में तगड़ा प्राइस वॉर चल रहा है। इसी वॉर के तहत एयरटेल ने 399 रुपये का नया ऑफर लॉन्च किया है।

Advertisment

इसके तहत ग्राहकों को 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा की सुविधा मिलेगी। ग्राहकों को इस प्लान के तहत 70 जीबी 4 जी डेटा कंपनी देगी। हालांकि ग्राहक हर दिन सिर्फ 1 जीबी 4 जी डेटा ही इस्तेमाल कर पाएंगे। इस प्लान की वैलिडिटी भी 40 दिन होगी। हालांकि इस ऑफर का फायदा एयरटेल के बस वही ग्राहक उठा पाएंगे जिनके पास 4जी हैंडसेट होगा।

भारती एयरटेल ने इसके अलावा भी दो प्लान लॉन्च किए हैं। 244 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों तक अनलिमिटेड डाटा और एयरटेल
टू एयरटेल मुफ्त कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। ये प्लान भी 4 हैंडसेट यूजर के लिए ही है।

एयरटेल ने 648 रुपये का भी एक प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है। इस प्लान के तहत किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 जीबी 4 जी डाटा रोजाना मिलेगा। इस प्लान की वैधता 9 दिनों की होगी।

Source : News Nation Bureau

Jio Airtel Airtel new offer airtel offer unlimited plan
      
Advertisment