अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर शुरु हुआ विवाद अब दिल्ली पहुंच गया है। कुछ लोगों ने मिलकर दिल्ली स्थित यूपी भवन के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और पोस्टर थे। पोस्टर में हैशटैग के साथ लिखा था 'आईस्टैंडविथएएमयू'। मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया।
वहीं यूनिवर्सिटी कैंपस में स्थिति को लेकर राज्य के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा, 'हालात नियंत्रण में है। हम लोग इस पर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बल तैयार है।'
बता दें कि यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर टंगे होने की खबर के बाद बवाल मचा हुआ है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली की जिन्ना की तस्वीर टंगे होने पर बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने नाराजगी जाहिर की थी।
अलीगढ़ से सांसद सतीश गौतम की ट्वीट की हुई खबरों के मुताबिक, उन्होंने एएमयू कुलपति तारिक मंसूर को चिट्ठी लिखकर जिन्ना की तस्वीरों के बारे में जानकारी मांगी थी। चिट्ठी में पूछा गया था, 'किस वजह से देश का बंटवारा करने वाले की तस्वीर एएमयू में लगी हुई है। तस्वीर लगाने की मजबूरी क्या है?'
इसे भी पढ़ेंः AMU विवाद पर भड़के योगी, बोले जिन्ना का महिमामंडन का बर्दाश्त नहीं
प्रशासन ने तनाव बढ़ता देख 5 मई तक, इंटरनेट सेवा को बंद करने का निर्देश दिया है। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्ना का महिमामंडन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
योगी ने कहा है कि उन्होंने मामले में जांच के आदेश दिए हैं, जल्द ही उन्हें इसकी रिपोर्ट भी मिल जाएगी। जैसे ही रिपोर्ट मिलेगी, वह इस मामले में एक्शन लेंगे।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
HIGHLIGHTS
- दिल्ली पहुंचा जिन्ना तस्वीर विवाद, यूपी भवन के सामने हुआ प्रदर्शन
- बैनर और पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे थे प्रदर्शनकारी
Source : News Nation Bureau