हरियाणा: जींद गैंंगरेप के आरोपी का शव बरामद, नाबालिग की बलात्कार के बाद हुई थी हत्या

हरियाणा के जींद में हुए बलात्कार और हत्या मामले में सनसनीखेज मोड़ आता दिख रहा है। पुलिस को इस मामले के संदिग्ध आरोपी का शव बरामद हुआ है।

हरियाणा के जींद में हुए बलात्कार और हत्या मामले में सनसनीखेज मोड़ आता दिख रहा है। पुलिस को इस मामले के संदिग्ध आरोपी का शव बरामद हुआ है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
हरियाणा: जींद गैंंगरेप के आरोपी का शव बरामद, नाबालिग की बलात्कार के बाद हुई थी हत्या

हरियाणा के जींद बलात्कार मामले के आरोपी का शव कुरूक्षेत्र से बरामद (फाइल फोटो)

हरियाणा के जींद में हुए बलात्कार और हत्या मामले में सनसनीखेज मोड़ आता दिख रहा है। पुलिस को इस मामले के संदिग्ध आरोपी का शव बरामद हुआ है।

Advertisment

संदिग्ध का शव कुरुक्षेत्र से बरामद किया गया है।

गौरतलब है कि जींद जिले के बुढ़ाखेड़ा गांव में 10वीं कक्षा की छात्रा के साथ बलात्‍कार के बाद निर्मम हत्‍या कर दी गई थी। पुलिस इस मामले में एक आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश कर रही थी।

हरियाणा में लगातार हो रहे बलात्कार के बाद हरियाणा की खट्टर सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर है।

पुलिस ने इस मामले में दो एसआईटी का गठन भी किया है।

गौरतलब है कि पीड़ित लड़की पिछले हफ्ते ट्यूशन के लिए घर से निकली थी जिसके बाद से लापता थी और शनिवार को उसका शव नहर के पास मिला था।

पोस्टमार्टम के बाद रोहतक पीजीआई के डॉक्‍टर एस के दत्‍तारवाल ने कहा था कि पीड़िता के शरीर पर चोट के कई निशान थे। उन्होंने कहा था लड़की के अंदरूनी हिस्सों में काफी चोट पहुंचाई गई है और ऐसा लगता है कि इसमें 3 से चार लोग शामिल रहे होंगे।

और पढ़ें: दूसरी बेंच भेजा जा सकता है जज लोया की मौत का मामला, CJI लेंगे फैसला

HIGHLIGHTS

  • हरियाणा के जींद में हुए बलात्कार और हत्या मामले में सनसनीखेज मोड़ आता दिख रहा है
  • पुलिस को इस मामले के संदिग्ध आरोपी का शव बरामद हुआ है
  • संदिग्ध का शव कुरुक्षेत्र से बरामद किया गया है

Source : News Nation Bureau

kurukshetra Jind rape Jind and Murder case
      
Advertisment